कानपुर में मिला Corona का पहला मामला, उत्तर प्रदेश में 31

अवनीश कुमार
सोमवार, 23 मार्च 2020 (20:42 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) से कानपुर जिला अभी तक बचा हुआ था, लेकिन अब वायरस ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार देर शाम कानपुर में पहले कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की पुष्टि हुई है। यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत मैनावती मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति समेत 3 लोग 18 मार्च को अमेरिका से लौटकर आए थे और चुपचाप रहने लगे थे, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने रविवार को यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी।

जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग दंपति के घर पहुंच गई, जहां पर बुजुर्ग दंपति ने नमूना देने से इंकार कर दिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समझाए जाने के बाद जिला सर्विलांस टीम के प्रभारी और जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह की अगुवाई में टीम ने बुजुर्ग दंपति का नमूना लेकर रविवार की देर शाम जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेज दिया था।

सोमवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में 70 वर्षीय बुजुर्ग में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हो गई, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बुजुर्ग को हैलट के संक्रामक रोग अस्पताल (आईडीएच) में भर्ती कराया है।

दूसरी ओर, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बुजुर्ग के घर के सभी सदस्यों को भी आइसोलेट कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि कानपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई। कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कानपुर में पहले केस की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के ‍मुताबिक राज्य में कोरोना के 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख