मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर, एक दिन में 221 केस, अभी स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन ही होगी पढ़ाई

स्कूल और कॉलेज बंद नहीं किए जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान

विकास सिंह
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (12:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ने अब खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 221 नए केस सामने आए है। जिसमें सर्वाधिक 110 मामले इंदौर के और 54 केस भोपाल के है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 774 हो गए है। प्रदेश में कोरोना के केस किस तेजी से बढ़ रहे है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 21 नवम्बर को केवल 85 केस थे। वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के 11 केस आ चुके है। 

कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत- इतने बड़े पैमाने पर कोरोना के केस आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इंदौर और भोपाल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के केस आ रहे है और आने वाले दिनों में केसों की संख्या और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए तीसरी लहर से बचने की पूरी तैयारी रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रान से पॉजिटिव लोगों में गंभीर संक्रमण नहीं देखने को मिल रहा है इसका कारण वैक्सीन है। 

स्कूल, कॉलेज ऑफलाइन चलते रहेंगे- प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के बाद भी प्रदेश में स्कूल और कॉलेज फिलहाल ऑफलाइन चलते रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दो सालों में ऑनलाइन से पढ़ाई की कोशिश की गई लेकिन ऑनलाइन और स्कूल को पढ़ाई में अंतर होता है, इसलिए कोशिश यही है कि स्कूल और कॉलेज खुले रहे। इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तहर चलती रहेगी और बाजार भी खुलें रहेंगे।  

मध्यप्रदेश में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू- वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आज से 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का काम शुरु हो गया है। भोपाल में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 20 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। आज प्रदेश में पहले दिन 12 लाख बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में 8 हजार 667 सेंटरों पर 48 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन होगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख