कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर एक्शन में भाजपा, यूपी के 68 हजार 'गांवों-वार्डों' में स्वास्थ्य स्वयंसेवक

Webdunia
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (08:38 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर 56 हजार गांवों और 12 हजार वार्डों में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी। पार्टी ने इस काम को पूरा करने के लिए 20 जुलाई तक का लक्ष्य रखा है।
 
भाजपा की राज्य इकाई की 4 सत्रों की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को उक्त फैसला हुआ। बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया जबकि समापन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया।
 
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे सत्र में राजनीतिक और शोक प्रस्ताव पारित हुआ जबकि तृतीय सत्र में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने संगठन के आगामी कार्यक्रम और अभियानों की जानकारी दी। बंसल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में जिला तथा मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठकें होगी और कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पार्टी स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वयंसेवक तैयार करेगी जो गांव, वार्ड, मोहल्ले में जाकर लोगों की सहायता करेंगे।
 
संगठन महामंत्री ने कहा कि प्रदेश के 56 हजार गांवों तथा 12 हजार वार्डों में एक युवा तथा एक महिला स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वयंसेवक के तौर पर काम करेंगे और स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का काम 20 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।
 
बंसल ने बताया कि 23, 24 और 25 जुलाई को पार्टी प्रदेश में टीकाकरण पर विशेष अभियान चलाएगी, जिसमें जैसे दूध, सब्जी, फल, राशन विक्रेता तथा टैक्सी, ठेला चालक, रेहड़ी, पटरी, दुकानदार सहित सभी सेवा प्रदाताओं को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जाएगा और पंजीकरण में उनकी मदद की जाएगी।
 
उन्होंने प्रदेश के सभी 825 क्षेत्र पंचायतों में 26 जुलाई से 31 जुलाई तक पार्टी के चुने हुए प्रधान व बीडीसी सदस्यों का ब्लॉक स्तर पर अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ समिति सत्यापन अभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक प्रत्येक बूथ समिति का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख