COVID-19 in UP : उत्तर प्रदेश में Corona मामले 3 लाख के पार, 68 और लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 13 सितम्बर 2020 (00:01 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 6846 नए मामलों के साथ ही शनिवार को राज्य में इस महामारी के अब तक सामने आए रोगियों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही 68 और रोगियों की मौत के बाद कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4349 हो गई है।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1,117 नए मामले लखनऊ में, कानपुर नगर में 523, प्रयागराज में 328 और गाजियाबाद में 303 नए मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार 10 और रोगियों की मौत लखनऊ में, कानपुर नगर में नौ, प्रयागराज में छह तथा पांच रोगियों की मेरठ में मौत हुई है।
ALSO READ: CoronaVirus : जानिए कैसे पहचानें कोरोना और आम सर्दी-जुकाम के लक्षण को?
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 1,40,562 नमूनों की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 0-20 वर्ष तक के 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक के 48.58 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.75 प्रतिशत लोग शामिल हैं।
ALSO READ: CoronaVirus : immune system को बढ़ाता है काढ़ा, जानिए Expert Advice
प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरुष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,846 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गृह पृथक-वास में 36,334 लोग हैं। अब तक 1,49,396 लोग गृह पृथक-वास में रह चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1,00,410 क्षेत्रों में 3,43,519 टीमों के माध्यम से 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से कल एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 72,148 लोग ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है।

मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़ा घोटाला : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर के दाम 300-500 फीसदी बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने आदेश जारी करके कहा कि हर पंचायत को राज्य सरकार से एक कोरोनावायरस किट मिलेगा। उस किट में एक ऑक्सीमीटर, एक इंफ्रारेड थर्मामीटर, करीब 500 मास्क, पांच लीटर सैनेटाइजर आदि होंगे।
एक किट पर करीब 2700-2800 रुपए खर्च आ रहा है जबकि यह 2000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है।उन्होंने दावा किया, लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर के दाम 500 फीसदी, 400 फीसदीऔर 300 फीसदी बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने मांग की कि इस मामले की स्वतंत्र जांच की जाए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भारत में काम के घंटे पर नए सिरे से तेज होती बहस

LIVE : महागठबंधन का बिहार बंद, जहानाबाद में ट्रेन रोकी

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

अगला लेख