Coronavirus: एक डोज के बाद संक्रमण हो जाए तो क्‍या दूसरा डोज मिलेगा, क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (15:37 IST)
देश मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और साथ ही भारत के कोरोना टीकाकरण भी काफी तेज़ी से चल रहा है।  भारत मे 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी केस सामने आए है जिसमें वैक्सीन की एक डोज लगने के बाद मरीज संक्रमित हो गया या फिर दोनों डोज़ लगी है लेकिन बावजूद इसके वो संक्रमित हो गया।

सवाल उठा था कि जिसे पहली डोज मिली है और वो संक्रमित हुआ है तो क्या उसे दूसरी डोज मिलेगी और कब मिलेगी। वहीं क्‍या वैक्सीन लगने बाद भी कोई संक्रमित हो सकता है।

मीड‍िया में आई रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वी के पॉल ने बताया कि अगर किसी को पहली वैक्सीन लगी है और उसे कोविड संक्रमण होता है तो उसे भी वैक्सीन की दूसरी डोज मिलेगी। डॉ पॉल के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो उस व्यक्ति को संक्रमण से ठीक होने के 12 हफ्ते बाद दूसरी डोज मिलेगी।

उनका कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड होता है हमारी जनरल गाइडलाइन है उसके ठीक होने के तीन महीने बाद यानी 12 हफ्ते के बाद वैक्सीन लगाना चाहिए। कोविड संक्रमित व्यक्ति को वैक्सीन लगाना चाहिए ये हमारे गाइडलाइन में स्‍पष्‍ट है।

जाहिर है पहले डोज़ के बाद कोई संक्रमित हो भी जाए तो उसे दूसरी डोज मिलेगी। उसे वापस पहला और फिर से दूसरा डोज लेने की जरूरत नहीं है। वहीं किसी को दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है। इस पर उन्होंने साफ कहा कि किसी भी वैक्सीन से 100 प्रतिशत सुरक्षा नहीं मिलती है। अगर किसी को हो भी जाए तो भी संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार नहीं होगा।

दरअसल, डॉक्‍टरों का क‍हना है कि वैक्सीन मिलने के बाद कोविड के लक्षण आए या टेस्ट पॉजिटिव हो गया तो वैक्सीन के बाद जो प्रोटेक्शन है वो 100 प्रतिशत नहीं होती। हमे उसके बाद भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना होगा। हो सकता है की आपको वैक्सीन मिलने के बाद भी संक्रमण हो लेकिन वैक्सीन के बाद होने वाले गंभीर इन्फेक्शन नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख