COVID-19 in World : दुनियाभर में करीब साढ़े 3 करोड़ लोग Corona से संक्रमित, 10.31 लाख से अधिक की मौत

Webdunia
रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (12:29 IST)
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से विश्वभर में अब तक करीब साढ़े 3 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 10.31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से 2.09 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 73.73 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में तीन करोड़ 47 लाख 97 हजार तीन सौ 92 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा अब तक 10 लाख 31 हजार पांच सौ 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से 2.09 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 73.73 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या अब 65,49,373 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 82,259 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 55,09,966 हो गई है। संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 7371 कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 940 मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 10,1782 हो गई है।

ब्राजील में अब तक लगभग 48.80 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.45 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11.96 लाख हो गई है तथा 21,153 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू को पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक करीब 8.48 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 26,556 लोगों ने जान गंवाई है।

पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 8.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 32,609 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना ने कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में मैक्सिको को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7.90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20,795 लोगों की मौत हुई है।

स्पेन कोरोना संक्रमितों की संख्या में सातवें स्थान पर आ गया है, जहां यह संख्या 7.89 लाख हो गई है। वहीं यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 32,086 हो गई हैं। मैक्सिको में कोरोना से अब तक करीब 7.57 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 78,880 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका में करीब 6.79 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,938 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 6.29 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 32,171 लोगों की मृत्यु हुई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक लगभग 4.82 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,407 लोगों की मौत हुई है।

चिली में कोरोना से लगभग 4.68 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,919 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4.68 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 26,746 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में सऊदी अरब, पाकिस्तान और बांग्‍लादेश को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.75 लाख है, वहीं 9,347 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्‍लादेश में संक्रमितों की संख्या 3.67 लाख हो गई है तथा 5325 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब में कोरोना के 3.35 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि 4,850 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,384 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3.22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,968 लोगों की मौत हुई है।


फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.19 लाख से अधिक हो गई है और 5,678 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 3.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,513 लोगों की मौत हो चुकी है।जर्मनी में अब तक तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,531 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2.99 लाख से अधिक हो गई है तथा 11,055 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 11597, बेल्जियम में 10044, कनाडा में 9488, बोलीविया में 8073, नीदरलैंड में 6,503, स्वीडन में 5895, मिस्र में 5970, चीन में 4739, रोमानिया में 4,947, यूक्रेन में 4,451, ग्वाटेमाला में 3285, पोलैंड में 2604, पनामा में 2,414, होंडुरास में 2,399 और स्विट्जरलैंड में 2076 लोगों की मौत हो चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

अगला लेख