COVID-19 in World : दुनियाभर में Corona से मौतों का आंकड़ा 10.62 लाख के पार, 3.65 करोड़ से अधिक संक्रमित

Webdunia
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (18:29 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों की संख्या 10.62 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 3.65 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में 3,65,27,341 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा अब तक 10,62, 075 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से लगभग 2.13 लाख लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 76.07 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 70,496 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 69,06,152 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के कुल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 59,06,069 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

ब्राजील में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब 50.28 लाख से अधिक हो गई है, जबकि करीब 1.49 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगभग 12.66 लाख हो गई है तथा 22,137 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया में इस जानलेवा विषाणु से अब तक करीब 8.86 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 27,180 लोगों ने जान गंवाई है, वहीं अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 8.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 22,170 लोगों ने जान गंवाई है।

स्पेन में इस प्राणघातक वायरस की चपेट में अब तक 8.48 लाख से ज्यादा लोग आए हैं तथा 32,688 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहां इस वायरस से अब तक लगभग 8.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 33,009 लोगों की मौत हो चुकी है।

मैक्सिको में कोरोना से अब तक 8.04 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 83,096 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक करीब 7.12 लाख लोग आए हैं तथा 32,539 लोगों की मृत्यु हुई है। दक्षिण अफ्रीका में 6.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,704 लोगों की मृत्यु हुई है।

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक लगभग 5.65 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,682 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4.88 लाख लोग संक्रमित हैं, जबकि 27,888 लोगों की मौत हो चुकी है। चिली में कोरोना से 4.76 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13.167 लोगों की मौत हुई है।

वहीं इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 3.95 लाख हो गई है, वहीं 9,683 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्‍लादेश में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.75 लाख हो गई है तथा 5460 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,083 लोगों की मौत हुई है।

सऊदी अरब में कोरोना के 3.38 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 4,971 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलीपींस से कोरोना में अब तक लगभग 3.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6152 लोगों की मौत हुई है। वहीं तुर्की में इस महामारी से अब तक लगभग 3.31 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,667 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या करीब 3.21 लाख हो गई है तथा 11,580 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 3.18 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,552 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में अब तक 3.16 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 9,594 लोगों की मौत हुई है।
कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 12,141, बेल्जियम में 10,126, कनाडा में 9, 609, बोलीविया में 8,228, नीदरलैंड में 6,597, मिस्र में 6,017, स्वीडन में 5,892, रोमानिया में 5,247, यूक्रेन 4899, चीन में 4739, ग्वाटेमाला में 3, 347, पोलैंड में 2,867, होंडुरास में 2,477 और पनामा में 2,463 लोगों की मौत हो चुकी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख