Festival Posters

जॉन हैस्टिंग्स की हालत नाजुक, लगातार मुंह से खून जाने के कारण क्रिकेट पर लगाया ब्रेक

Webdunia
शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (18:38 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉन हैस्टिंग्स ने पिछले काफी समय से मुंह से खून जाने और सेहत के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए अपने क्रिकेट करियर पर फिलहाल विराम लगाने का फैसला किया है।
 
 
बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी मेलबोर्न स्टार्स के पूर्व कप्तान हैस्टिंग्स ने मई में सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया था। लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वे पिछले कुछ समय से काफी बीमार हैं और उनकी खांसी में खून जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और यदि वे क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं तो उनकी सेहत और खराब हो सकती है।
 
हैस्टिंग्स ने अपने साक्षात्कार में कहा कि मुझे पिछले 3-4 महीने से सेहत को लेकर काफी परेशानी आ रही है। मैं जब भी गेंदबाजी के लिए तैयार होता हूं, मेरे मुंह से खांसने पर खून निकलने लगता है। मुझे डॉक्टरों ने आराम करने और फिलहाल मैदान से दूर रहने की सलाह दी है नहीं तो मेरी सेहत और खराब हो सकती है।
 
मौजूदा सेहत को लेकर परेशान चल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि मैं अपनी इस स्थिति से बहुत निराश हूं। लेकिन पिछले 4-5 महीने से मेरी हालत बहुत खराब हो गई है और मैंने अपने पूरे जीवन में क्रिकेट खेला है और मैं आगे भी इसे जारी रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं दुनियाभर के टूर्नामेंटों में खेलना चाहता हूं इसीलिए मैंने वनडे और 4 दिवसीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। लेकिन इस स्तर पर यदि कुछ चमत्कार हो जाए तो अब तभी मैं वापस गेंदबाजी कर सकूंगा।
 
हैस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 29 वनडे और एकमात्र टेस्ट खेला है। वे आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जून 2017 में न्यूजीलैंड में खेले थे। वे आईपीएल के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। हैस्टिंग्स ने पाकिस्तान सुपरलीग की क्वेटा ग्लैडिएटर्स में भी इस वर्ष खेला है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख