World Cup में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से रौंदा

Webdunia
शुक्रवार, 31 मई 2019 (19:45 IST)
नॉटिंघम। तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (50) के आतिशी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। 
 
दो बार के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 108 रन बनाकर विश्व कप में विजयी आगाज किया।

पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया। 
थॉमस और होल्डर के शानदार प्रदर्शन को गेल ने परवान चढ़ाया और मात्र 34 गेंदों में 6 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से 50 रन ठोंक डाले। गेल का वनडे में यह लगातार छठा अर्द्धशतक था और वह लगातार 6 अर्द्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम लगातार 9 अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड है। 
 
गेल ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी और चौथे ओवर में हसन अली पर लगातार 2 छक्के जड़े। उन्होंने 10वें ओवर में वहाब रियाज पर एक छक्का और दो चौके लगाए। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा, जब शाई होप को मोहम्मद आमिर ने आउट किया। 
 
आमिर ही कुछ प्रभावशाली गेंदबाज दिखाई दे रहे थे। अगर पाकिस्तान के पास एक अच्छा स्कोर होता तो आमिर विंडीज को संकट में डाल सकते थे। आमिर ने डैरेन ब्रावो को शून्य और फिर गेल को भी आउट किया। 
 
गेल का विकेट टीम के 77 के स्कोर पर गिरा। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 14वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पूरन ने वहाब रियाज की गेंद पर विजयी छक्का मारा। 
 
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने छह ओवर में 26 रन पर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान ने इस तरह अक्टूबर 1987 से मार्च 1988 तक लगातार 10 वनडे हारने के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। यह उसकी लगातार 11वीं वनडे हार थी। 
 
पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन विश्व कप में भी जारी रहा और उसकी टीम टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 22 ओवर के अंदर ही निपट गई। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने सर्वाधिक 22-22 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 16 और 10वें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज ने 18 रन बनाए। 
 
अपना पहला विश्व कप खेल रहे 22 साल के तेज गेंदबाज ओशन थॉमस ने 5.4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट, कप्तान होल्डर ने 5 ओवर में 42 रन पर 3 विकेट, आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 4 रन पर 2 विकेट और शेल्डन कोट्रेल ने 4 ओवर में 18 रन पर 1 विकेट लिया। इस तरह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को पूरी तरह तहस नहस कर दिया। 
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखाया और उसके आखिरी छह बल्लेबाज मात्र 30 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने चौंकाया था जबकि उसका एक अभ्यास मैच वर्षा के कारण रद्द रहा था।

पाकिस्तान ने विश्व कप से पहले इंग्लैंड की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 0-4 से शिकस्त झेली थी और विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में उसका बोरिया बिस्तरा बंधने में ज्यादा समय नहीं लगा। पाकिस्तान को अपने फॉर्म में चल रहे ओपनर इमाम उल हक से खासी उम्मीदें थीं लेकिन वह मात्र 2 रन बनाकर कोट्रेल का शिकार बन गए। 
 
जमान को रसेल ने बोल्ड किया जबकि बाबर आजम को थॉमस ने पैवेलियन भेज दिया। रसेल ने हैरिस सोहेल का विकेट झटका और इसके बाद होल्डर और थॉमस की जोड़ी ने पाकिस्तान की पारी को तहस नहस कर दिया। होल्डर ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को 8 रन पर आउट किया और इमाद वसीम (1) तथा हसन अली (1) का विकेट भी झटका। 
 
थॉमस ने हफीज, शादाब खान और वहाब रियाज को पैवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान की पारी 21.4 ओवर में सिमट गई और वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख