World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने Golden bat और Golden ball की रेस को बनाया दिलचस्प

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (18:14 IST)
इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 अब अपने शबाब पर आता जा रहा है। क्रिकेटप्रेमियों की दिलचस्पी विश्व चैंपियन बनने वाली टीम में तो है ही, साथ ही साथ इस पर भी नजर है कि गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल का हकदार कौन बनेगा?
 
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर इस रेस को दिलचस्प बना दिया है। फिलहाल गोल्डन बैट की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नंबर 1 पर काबिज हैं। वॉर्नर ने इस विश्व कप में 500 रन ठोंक डाले हैं।
 
गोल्डन बैट के दावेदारों में टॉप 10 बल्लेबाज-
 
1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 7 मैचों की 7 पारियों में 500 रन (46 चौके, 6 छक्के)
2. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 7 मैचों की 7 पारियों में 496 रन (46 चौके, 18 छक्के)
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 6 मैचों की 6 पारियों में 476 रन (48 चौके, 2 छक्के)
4. जो रूट (इंग्लैंड) 7 मैचों की 7 पारियों में 432 रन (37 चौके, 2 छक्के)
5. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 6 मैचों की 6 पारियों में 373 रन (33 चौके, 2 छक्के)
6. मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) 6 मैचों की 6 पारियों में 327 रन (25 चौके, 2 छक्के)
7. रोहित शर्मा (भारत) 4 मैचों की 4 पारियों में 320 रन (30 चौके, 6 छक्के)
8. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 7 मैचों की 7 पारियों में 291 रन (27 चौके, 6 छक्के)
9. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 7 मैचों की 7 पारियों में 282 रन (26 चौके, 2 छक्के)
10. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) 7 मैचों की 6 पारियों में 274 रन (13 चौके, 22 छक्के)
गोल्डन बॉल के दावेदारों में टॉप 10 बल्लेबाज-
 
1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 7 मैचों की 7 पारियों में 19 विकेट
2. जोफ्रा ऑर्चर (इंग्लैंड) 7 मैचों की 7 पारियों में 16 विकेट
3. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) 5 मैचों की 5 पारियों में 15 विकेट
4. लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड) 5 मैचों की 5 पारियों में 14 विकेट
5. मार्क वुड (इंग्लैंड) 6 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट
6. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 7 मैचों की 7 पारियों में 11 विकेट
7. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 7 मैचों की 6 पारियों में 10 विकेट
8. मोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश) 5 मैचों की 5 पारियों में 10 विकेट
9. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 6 मैचों की 6 पारियों में 10 विकेट
10. मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) 6 मैचों की 6 पारियों में 10 विकेट
(ये सभी आंकड़े 26 जून को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के परिणाम से पहले के हैं)
(वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख