578 रन बनाने वाले केन विलियम्सन बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

Webdunia
सोमवार, 15 जुलाई 2019 (01:33 IST)
लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीत लिया है। 
 
सांसें रोक देने वाले फाइनल में रविवार को इंग्लैंड के हाथों कीवी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन टूर्नामेंट में 578 रन बनाने वाले उसके कप्तान विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। विलियम्सन को यह पुरस्कार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रदान किया। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप फाइनल में अपना पहला रन बनाने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। विलियम्सन इस तरह एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। 
 
विलियम्सन ने फाइनल में 30 रन की पारी खेली। उनके इस विश्वकप में 10 मैचों से कुल 578 रन हो गए हैं और उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विलियम्सन कप्तान के तौर पर फाइनल से पहले एक विश्वकप में सर्वाधिक रनों के मामले में जयवर्धने की बराबरी पर थे।
 
विलियम्सन विश्वकप के किसी भी सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले 4 कप्तानों में से एक हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख