टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 'हैट्रिक' लेने का खोला राज

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (00:34 IST)
साउथैम्प्टन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बुमराह ने 49वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वे मुकाबले की आखिरी 6 गेंदों को अपनी योजना के मुताबिक फेंक पाए।
 
चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह पाने वाले शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी।
 
शमी ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर बुमराह से कहा कि मुझे आप पर भरोसा था कि आप ज्यादा रन (49वें ओवर में) नहीं देंगे। अंदर से मुझे लग रहा था कि 16 रन मेरे लिए काफी हैं इसलिए मैच अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाया।
 
उन्होंने कहा कि अगर इससे कम रनों का बचाव करना होता तो मुझे अपनी योजना को लागू करने में परेशानी आती। चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं जिन्होंने 1987 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
शमी ने कहा कि ऐसा करके अच्छा लग रहा। हैट्रिक लेना बड़ी बात है और विश्व कप में ऐसा करना और भी बेहतर है। हमने बीच के ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिए लेकिन मुझे भरोसा था कि अंतिम 10 ओवरों में हम मैच का रुख पलट देंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख