एमएस धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाना आश्चर्यजनक : कोच संजय बांगड़

Webdunia
सोमवार, 1 जुलाई 2019 (23:18 IST)
बर्मिंघम। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने महेन्द्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए सोमवार को यहां कहा कि स्ट्राइक रेट को लेकर इस अनुभवी बल्लेबाज की लगातार हो रही आलोचनाओं से वे आश्चर्यचकित हैं।
 
धोनी ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन भारत यह मैच 31 रनों से हार गया। इस हार के बाद एक बार फिर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की धोनी की क्षमता पर सवाल उठने लगे।
 
बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर बांगड़ ने कहा कि 1 पारी (अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों में 28 रन) को छोड़कर उन्होंने हमेशा अपनी बेहतर भूमिका निभाई है। उन्होंने 7 में से 5 मैचों में टीम के लिए अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ 70 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने जो जरूरी था, वह किया। मैनचेस्टर में मुश्किल पिच पर उन्होंने 58 रनों की अहम पारी खेली। यहां (इंग्लैंड के खिलाफ) भी उन्होंने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया।
 
बांगड़ को नहीं लगता की आखिरी के ओवरों में धोनी और केदार जाधव के जज्बे में कोई कमी थी और मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि उन्होंने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैदान (सीमा रेखा) की लंबाई का पूरा फायदा उठाया और ऐसे गेंदबाजी की जिस पर बड़ा शॉट लगाना मुश्किल था।
 
भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फिट हैं। बांगड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की योजना को खारिज नहीं किया। उन्होंने संकेत दिया कि रवीन्द्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन यहां के मैदान और हालात को देखते हुए कई संयोजनों को अपना सकता है। हम ऐसा संयोजन भी बना सकते हैं जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ 3 तेज गेंदबाज हों।
 
बांगड़ से जब पूछा गया कि क्या जाधव को अंतिम 11 से बाहर किया जाएगा? तो उन्होंने कहा कि हम जडेजा को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं। टीम संयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों के नाम पर विचार हो रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख