ICC World Cup 2019 : दक्षिण अफ्रीका ने चखा पहली जीत का स्वाद, अफगानिस्तान की हार का चौका

Webdunia
रविवार, 16 जून 2019 (10:22 IST)
कार्डिफ। लेग स्पिनर इमरान ताहिर (29 रन पर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस (13 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को विश्व कप के वर्षाबाधित मुकाबले में शनिवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 9 विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चख लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका की 5 मैचों में यह पहली जीत है और उसके 3 अंक हो गए हैं जबकि अफगानिस्तान को लगातार 4थी हार का सामना करना पड़ा है। वर्षा के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 48 कर दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 34.1 ओवर में मात्र 125 रनों पर निपटा दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 127 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला और उसने 28.4 ओवरों में 1 विकेट पर 131 रन बनाकर टूर्नामेंट में वापसी करने वाली जीत हासिल कर ली।
 
ओपनर हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने बिना किसी परेशानी के पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़ दिए। कम स्कोर पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों में इतनी ताकत नहीं बची कि वे दक्षिण अफ्रीका के ओपनरों को परेशान कर पाते।
 
डी कॉक 72 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने डी कॉक का विकेट लिया। हाशिम अमला ने 83 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए जबकि आंदिले फेहलुकवायो 17 रन पर नाबाद रहे। फेहलुकवायो ने विजयी छक्का मारा।
 
इससे पहले अफगानिस्तान की पारी में ओपनरों हजरतुल्लाह जजाई ने 22, नूर अली जादरान ने 32 और 9वें नंबर के बल्लेबाज राशिद खान ने 35 रन बनाए। राशिद ने 25 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए। ताहिर ने 29 रनों पर 4 विकेट, मौरिस ने 13 रनों पर 3 विकेट और फेहलुकवायो ने 18 रनों पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख