ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया

Webdunia
गुरुवार, 30 मई 2019 (21:20 IST)
लंदन। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 के खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए और अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 207 रनों पर ही धराशाई कर इस मुकाबले को 104 रनों से जीत हासिल की। 

दक्षिण अफ्रीका का दसवां विकेट गिरा, इमरान ताहिर आउट
बेन स्टोक्स ने इमरान ताहिर (0) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया 
39.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 207/10 

दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा, कगिसो रबाडा आउट
बेन स्टोक्स ने कगिसो रबाडा (11) को लियाम प्लंकेट के हाथों कैच आउट किया 
39.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 207/9 

दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा, हाशिम अमला आउट
लियाम प्लंकेट ने हाशिम अमला (13) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया 
38.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 193/8 

35 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 182/7
हाशिम अमला 8 और कगिसो रबाडा 1 रन बनाकर नाबाद 
 
दक्षिण अफ्रीका का सांतवां विकेट गिरा, एंडिले फेलुक्वायो आउट
आदिल राशिद ने एंडिले फेलुक्वायो (24) को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट किया 
34.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 180/7  

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, रासी वैन डेर डूसन आउट
जोफ्रा आर्चर ने रासी वैन डेर डूसन (50) को मोइन अली के हाथों कैच आउट किया 
31.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 167/6 

30 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 166/5
एंडिले फेलुक्वायो 14 और रासी वैन डेर डूसन 49 रन बनाकर नाबाद 

दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, ड्वाइन प्रीटोरियस आउट
लियाम प्लंकेट ने ड्वाइन प्रीटोरियस (1) को बेन स्टोक्स के हाथों रनआउट किया 
26.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 144/5 

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, जेपी ड्यूमिनी आउट
मोइन अली ने जेपी ड्यूमिनी (8) को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट किया 
25.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 142/4 

25 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 137/3
जेपी ड्यूमिनी 4 और रासी वैन डेर डूसन 39 रन बनाकर नाबाद 

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, क्विंटन डी कॉक आउट
लियाम प्लंकेट ने क्विंटन डी कॉक (68) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया 
23 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 129/3 

20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 97/2
क्विंटन डी कॉक 55 और रासी वैन डेर डूसन 16 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 74/2
क्विंटन डी कॉक 42 और रासी वैन डेर डूसन 6 रन बनाकर नाबाद 

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, फाफ डू प्लेसिस आउट
जोफ्रा आर्चर ने फाफ डू प्लेसिस (5) को मोइन अली के हाथों कैच आउट किया 
9.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/2 

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, एडेन मार्कराम आउट
जोफ्रा आर्चर ने एडेन मार्कराम (11) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया 
7.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 36/1 

5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 22/0
क्विंटन डी कॉक 17 और एडेन मार्कराम शू्न्य पर बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया

50 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 311/8
जोफ्रा आर्चर 7 और लियाम प्लंकेट 9 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट
लुंगी एनगिडी ने बेन स्टोक्स (89) को हाशिम अमला के हाथों कैच आउट किया 
49.0 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 300/8 

इंग्लैंड का सा‍तवां विकेट गिरा, क्रिस वोक्स आउट
कगिसो रबाडा ने मोइन अली (13) को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट किया 
47.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 285/7 

45 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 265/6
क्रिस वोक्स 2 और बेन स्टोक्स 75 बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, मोइन अली आउट
लुंगी एनगिडी ने मोइन अली (3) को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट किया 
44.0 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 260/6 

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, जोस बटलर आउट
लुंगी एनगिडी ने जोस बटलर (18) को बोल्ड किया 
41.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 247/5 

40 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 235/4
जोस बटलर 13 और बेन स्टोक्स 56 बनाकर नाबाद
 
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, इयोन मॉर्गन आउट
इमरान ताहिर ने इयोन मॉर्गन (57) को एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट किया 
36.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 217/4 

35 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 200/3
इयोन मॉर्गन 53 और बेन स्टोक्स 38 बनाकर नाबाद 

30 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 170/3
इयोन मॉर्गन 40 और बेन स्टोक्स 22 बनाकर नाबाद 

25 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 135/3
इयोन मॉर्गन 14 और बेन स्टोक्स 13 बनाकर नाबाद 

20 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 112/3
इयोन मॉर्गन 4 और बेन स्टोक्स 1 बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जो रूट आउट
कगिसो रबाडा ने जो रूट को जेपी ड्यूमिनी के हाथों कैच आउट किया 
19.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 111/3 

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जेसन रॉय आउट
एडिल फेलुक्वायो ने जेसन रॉय को फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट किया 
18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 107/2 

15 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 87/1
जेसन रॉय 43 और जो रूट 43 बनाकर नाबाद 

10 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 60/1
जेसन रॉय 28 और जो रूट 31 बनाकर नाबाद 

5 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 29/1
जेसन रॉय 10 और जो रूट 19 बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
इमरान ताहिर ने जॉनी बेयरस्टो शू्न्य को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट किया
0.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कौर 1/1

5वीं बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा इंग्लैंड अभी तक वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सका है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को भी वर्ल्ड कप में अपनी पहली खिताबी जीत का इंतजार है। दक्षिण अफ्रीका ने ओवल में अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से उसने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 6 में हार झेलनी पड़ी है। 
 
इंग्लैंड का मजबूत पक्ष : इंग्लैंड टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही संतुलित दिखाई दे रही है। टीम को घरेलू मैदान में खेलने का फायदा भी मिलेगा। यह टीम यहां के मौसम और विकेट के मिजाज से पूरी तरह वाकिफ है। इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 
 
इंग्लैंड का कमजोर पक्ष : मेजबान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका आत्मविश्‍वास है। महत्वपूर्ण मौकों पर यह टीम बिखर जाती है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के समक्ष परेशानी खड़ी कर सकते हैं। 
 
दक्षिण अफ्रीका का मजबूत पक्ष : दक्षिण अफ्रीका की टीम भी बेहद संतुलित नजर आती है। टीम में हाशिम अमला, फाफ डुपलेसिस, डेविड मिलर और डिकॉक जैसे धमाकेदार बल्लेबाज और इमरान ताहिर, रबाडा, नगिदी और फेलुकवायो जैसे गेंदबाज है। 
 
दक्षिण अफ्रीका का कमजोर पक्ष : दक्षिण अफ्रीका की टीम कागजों पर तो बेहद मजबूत नजर आती है लेकिन बड़े मैचों में उसके खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। टीम को इस टूर्नामेंट में डिविलियर्स और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलेगी। 
 
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर। 
 
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवे, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख