ऑस्ट्रेलिया के लिए अब प्रत्येक मैच फाइनल जैसा, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये है समीकरण

Every match is like final for australia team in odi world cup 2023
Webdunia
रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (18:15 IST)
Australia in ODI World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins को लगता है कि अब उनके लिए एकदिवसीय विश्व कप में प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम उन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जिनके खिलाफ हाल में उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है।
<

"Every Game Now Becomes Almost Like Final": Australia Skipper Pat Cummins Ahead Of Sri Lanka Match https://t.co/pBmm6xgR2A [via @Sports_NDTV] pic.twitter.com/yU3iQ43PfJ

— Ńasser  Million Tweets  (@nasser_mo3gza) October 15, 2023 >
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत (INDvsAUS) से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (AUSvsSA) ने उसे 134 रन से हराया था। अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लीग चरण के बचे हुए सात मैच में से कम से कम छह मैच में जरूर जीत दर्ज करनी होगी। कमिंस को हालांकि लगता है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। 
 
SLvsAUS : कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को यहां कहा,‘‘अगर हम विश्व कप 2019 पर गौर करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीम थी जिन्होंने हमें राउंड रोबिन दौर में हराया था। पिछले साल भी यही दो टीम थी जिनके खिलाफ हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई।’’
 
उन्होंने कहा,,‘‘ अब हमारे पास ऐसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका है जिनके खिलाफ हम पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं और जिनके खिलाफ हमें काफी सफलता मिली है। इसलिए हम उन टीमों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।’’
 
ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था।
 
कमिंस ने कहा,‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब प्रत्येक खिलाड़ी अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए बेताब है। हमने पहले दो मैच गंवाए हैं। अब हमें जीतना शुरू करना होगा और जल्द से जल्द ऐसा करना होगा। अब हमारे लिए प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है। हमें अब प्रत्येक मैच में जीत दर्ज करनी होगी।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख