वनडे विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर किया पाक ने चेस, श्रीलंका को दी लगातार 8वीं बार हार

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (22:33 IST)
PAKvsSL वनडे विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अगर कोई टीम पीछा कर सकती है तो वह पाकिस्तान के अलावा कोई भी हो सकती है लेकिन इस बार क्रिकेट का खेल कुछ ऐसा चला कि अपने गेंदबाजों पर  निर्भर होने वाली पाकिस्तान टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 345 रन 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया वह भी विश्वकप में।

इसके बाद आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम 10 को श्रीलंकाई गेंदबाज मदुशंका की गेंद पर सदीरा ने स्टंप कर कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद रिजवान ने 119 गेंद पर नाबाद 130 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। दोनों के बीच 176 रन की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक की 103 गेंद पर 113 रन बनाये। 45वें ओवर में सऊद शकील 31 को थीक्षणा ने वेल्लालगे के हाथों आउट कर पाकिस्तान का चौथा विकेट झटका। पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 10 गेंदे शेष रहते 345 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।

श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए। इसके अलावा महेश तीक्ष्णा और मतीशा पथिराना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहली पारी में कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के बीच 111 रन की तूफानी साझीदारी की मदद से श्रीलंका ने मंगलवार को विश्व कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया।

राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा (शून्य) के तौर पर पहला झटका दूसरे ओवर में लगा मगर इसकी परवाह किये बगैर पथुम निसंका (51) और कुसल मेंडिस ने संभल कर खेलते हुये टीम के स्कोर को तीन अंकाें पर पहुंचा दिया। निसंका पारी के 18वें ओवर में शादाब खान की गेंद को उड़ाने के प्रयास में थर्ड मैन पर लपके गये।

इस बीच एक छोर पर नजरें जमा चुके कुसल मेंडिस का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आग उगलने लगा था जिसको नये बल्लेबाज समराविक्रमा ने अपनी बल्लेबाजी से और हवा दी। दोनो बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 69 गेंदों में 111 रन जोड़ दिये। मेंडिस ने अपनी शतकीय पारी में 77 गेंद खेल कर 14 चौके और छह छक्के लगाये। वह हसन अली की गेंद पर डीप मिड विकेट पर सीमा रेखा के पास खड़े इमाम उल हक के हाथाें आउट हुये।

हसन ने अपने अगले ही ओवर में नये बल्लेबाज चरिथ असलंका (1) को अपना शिकार बनाया। सदीरा समराविक्रमा भी हसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। उन्होने 89 गेंद खेल कर 11 चौके और दो छक्के लगाये।हसन पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होने अपने स्पेल में 71 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवलेयिन का रास्ता दिखाया जबकि हारिस रउफ ने दो विकेट झटके। शादाब खान,शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज को एक एक विकेट मिला।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबडोस के एयरपोर्ट खुलने के बाद चार्टर फ्लाइट से आज स्वदेश वापसी का सफर तय करेगी टीम इंडिया

84 हजार रुपए अपनी जेब से खर्चेंगे, नहीं लेंगे भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी भत्ता

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

अगला लेख
More