वानखेड़े में काली पट्टी पहनकर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी, जानें क्यों

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (15:52 IST)
INDvsSL Wankhede Stadium : Srilanka Cricket Team के खिलाड़ियों ने गुरुवार को भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अपने ‘Super Fan’ Percy Abeysekera को श्रद्धांजलि दी और वे बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
 
अबेसेकेरा का हाल ही में 87 वर्ष की आयु में लंबी बीमा के बाद निधन हो गया।
 
प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में वह ‘Uncle Percy’ के नाम से मशहूर थे। वह दुनिया भर के क्रिकेट मैदानों पर श्रीलंका की टीम की हौसला अफजाई करते नजर आते थे।
अपने रंग-बिरंगे कपड़ों से पहचाने जाने वाले पर्सी ने 1979 विश्व कप से श्रीलंका टीम की हौसला अफजाई के लिए दौरे करने शुरू किए और तब से उन्हें लगभग सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों में देखा गया। वह हालांकि खराब सेहत के कारण मौजूदा विश्व कप के लिए भारत नहीं आए।
<

Why are Sri Lanka players wearing blue and black armbands in today’s match?

They’re wearing black armbands to honor the late superfan Uncle Percy, who attended Sri Lanka's matches for over five decades. Both Sri Lanka and India players are also sporting blue armbands in support… pic.twitter.com/1lK3smpuo5

— Chill Insaan (@Chill_Insaann) November 2, 2023 >
श्रीलंका क्रिकेट से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ महान प्रशंसक दिवंगत पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में बांह पर काली पट्टी  बांध कर खेलेंगे।’’
 
 बयान के मुताबिक, ‘‘ अबेसेकेरा श्रीलंका क्रिकेट के एक अभिन्न अंग थे। उन्होंने खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरित करने के लिए मैदान के बाहर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी शानदार विरासत श्रीलंका को टेस्ट दर्जा मिलने से पहले से बाद तक के युग में जारी रही। क्रिकेट के प्रशंसकों के बी उनका नाम हमेशा यादगार रहेगा।’’
<

Srilankan players weared black Band because of

Uncle Percy who passed away 2Days ago

Tribute from Lankan Management @OfficialSLC For The True fan of Cricket

Kudos pic.twitter.com/pxprDEuH1e

— Monkey Cinema (@monkey_cinema) November 2, 2023 >
अर्जुना रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) , सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) जैसे श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर उनके मित्र थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी उनके अच्छे रिश्ते रहे।
 
रोहित हाल में एशिया कप (Asia Cup) के दौरान कोलंबो में उनके घर भी गए थे।
 
कोहली ने 2015 में श्रीलंका दौरे के दौरान उन्हें संक्षिप्त बातचीत के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया था।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने भी हाल में उनके चिकित्सा खर्चों के लिए 50 लाख श्रीलंकाई रुपये दिए थे।
 
रोहित ने एशिया कप के दौरान अबेसेकेरा से मुलाकात को याद किया जब वह कोलंबो में उनके घर गए थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली था कि मुझे एशिया कप के दौरान श्रीलंका में उनसे मिलने का मौका मिला और वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। बेशक वह श्रीलंका के प्रशंसक थे लेकिन वह संभवत: पहले प्रशंसक है जिससे मैं मिला। अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रति उनका प्यार और समर्थन सच्चा था।’’
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)