मेरठ : लापता 2 किशोरों की निर्मम हत्या, परिवार में मचा कोहराम

हिमा अग्रवाल
रविवार, 29 अगस्त 2021 (22:05 IST)
मेरठ। शनिवार से गायब 2 किशोरों का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया है। गायब किशोरों का जंगल में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए डॉग स्कवॉड और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, लेकिन हत्या को अंजाम देने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। खेतों में दो शवों की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, भीड़ को देखकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
बीते शनिवार को किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर के रहने वाले 14 वर्षीय सादिक और 13 वर्षीय अमन अपने परिवार से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

परिजनों को आज दोनों किशोरों के शव किठौर क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के खेत के पास मिले। दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। दोनों के शव मात्र 25 मीटर की दूरी पर पड़े थे, जिसको देखकर लगता था कि आरोपियों के चंगुल से निकलने के लिए संघर्ष किया, लेकिन अंत में वे दोनों जिंदगी की जंग हार गए। 
 
रविवार को जब सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिला। दोनों के शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। घटना के बाद सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। 
 
खेतों में पड़े सादिक और अमन दोनों दोस्तों के शव गवाही दे रहे थे कि उनकी हत्या निर्मम तरीके से की गई है। सादिक के शरीर पर नुकीली चीज से वार किया गया था, जबकि अमन के शरीर पर चाकू के भी निशान मिले हैं। दोनों दोस्तों के शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सादिक का पिता मजदूरी करता है, जबकि अमन का पिता गैस एजेंसी पर काम करता है। अमन का एक दूसरा भाई है, जो बीमार रहता है। गांव में दो हत्या के बाद रोष उपज गया है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक किशोरों के परिवार से किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, ऐसा क्या दोनों ने देखा कि बदमाशों ने इन्हें मौत के घाट उतार दिया, वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख