मेरठ : लापता 2 किशोरों की निर्मम हत्या, परिवार में मचा कोहराम

हिमा अग्रवाल
रविवार, 29 अगस्त 2021 (22:05 IST)
मेरठ। शनिवार से गायब 2 किशोरों का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया है। गायब किशोरों का जंगल में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए डॉग स्कवॉड और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, लेकिन हत्या को अंजाम देने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। खेतों में दो शवों की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, भीड़ को देखकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
बीते शनिवार को किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर के रहने वाले 14 वर्षीय सादिक और 13 वर्षीय अमन अपने परिवार से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

परिजनों को आज दोनों किशोरों के शव किठौर क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के खेत के पास मिले। दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। दोनों के शव मात्र 25 मीटर की दूरी पर पड़े थे, जिसको देखकर लगता था कि आरोपियों के चंगुल से निकलने के लिए संघर्ष किया, लेकिन अंत में वे दोनों जिंदगी की जंग हार गए। 
 
रविवार को जब सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिला। दोनों के शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। घटना के बाद सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। 
 
खेतों में पड़े सादिक और अमन दोनों दोस्तों के शव गवाही दे रहे थे कि उनकी हत्या निर्मम तरीके से की गई है। सादिक के शरीर पर नुकीली चीज से वार किया गया था, जबकि अमन के शरीर पर चाकू के भी निशान मिले हैं। दोनों दोस्तों के शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सादिक का पिता मजदूरी करता है, जबकि अमन का पिता गैस एजेंसी पर काम करता है। अमन का एक दूसरा भाई है, जो बीमार रहता है। गांव में दो हत्या के बाद रोष उपज गया है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक किशोरों के परिवार से किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, ऐसा क्या दोनों ने देखा कि बदमाशों ने इन्हें मौत के घाट उतार दिया, वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख