मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

कुछ महीनों पहले सूचना सेठ ने की थी 4 साल के बेटे की हत्‍या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 22 मई 2024 (17:14 IST)
mother killed daughter in nagpur : कुछ महीनों पहले सूचना सेठ नाम की एक महिला ने अपने 4 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी। अब ऐसा ही एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मां ने अपने कलेजे के टुकडे की हत्‍या कर दी है।

इस महिला ने ना सिर्फ अपने तीन साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी, बल्कि उसके शव के साथ सड़कों पर भी घूमती रही। इस मामले में भी मां ने अपने बेटे की हत्या इसलिए की, क्योंकि वो अपने पति से नाराज थीं।

मां क्‍यों बनी हत्‍यारिन : यह मामला महाराष्‍ट्र के नागपुर का है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ झगड़े के बाद अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी और घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने से पहले शव के साथ लगभग चार किलोमीटर तक सड़कों पर घूमती रही। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना 20 मई की शाम को एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी ट्विंकल राऊत (23) और उसके पति राम लक्ष्मण राऊत (24) रोजगार की तलाश में चार साल पहले नागपुर आए थे।

बेटी की गला दबाकर हत्या : पुलिस ने कहा कि वे कागज उत्पाद कंपनी में काम करते थे और एमआईडीसी क्षेत्र में हिंगना रोड पर कंपनी के परिसर में एक कमरे में रहते थे। उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 20 मई की शाम करीब चार बजे दोनों में फिर झगड़ा हुआ, तीखी नोकझोंक के बीच उनकी बेटी रोने लगी। अधिकारी ने बताया कि महिला गुस्से में आकर बेटी को घर से बाहर ले गई और एक पेड़ के नीचे बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी।

शव लेकर 4 किलोमीटर तक घूमती रही : उन्होंने बताया कि बाद में वह शव के साथ करीब चार किलोमीटर तक यहां वहां घूमती रही, रात करीब 8 बजे उसने एक पुलिस वाहन देखा और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमआईडीसी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि महिला को बाद में अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

सूचना सेठ ने कर दी थी अपने बेटे की हत्या : नागपुर की तरह ही एक मामला गोवा में सामने आया था। यहां एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और बेंगलुरु निवासी सूचना सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव एक बैग में रखा और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली, लेकिन उसे 8 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

सूचना सेठ के पति ने गोवा पुलिस को बताया था कि सेठ ने उन्हें पिछले 5 रविवार से बेटे से नहीं मिलने दिया। इसके बाद वेंकट रमन जांच के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए बेंगलुरु से कलंगुट थाने पहुंचे और फिर पूरा सच सामने आ गया था। बेटे की हत्या के समय रमन इंडोनेशिया के जकार्ता में थे।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

अगला लेख