सिगरेट का धुआं उड़ाया, घूरकर देखा तो नागपुर की ये महिलाएं बन गईं कातिल, युवक को दे डाली भयंकर मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (14:48 IST)
Nagpur crime news : नागपुर में एक खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को कुछ महिलाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसलिए मार दिया क्‍योंकि उसने उन्‍हें घूरकर देखा था।

युवक ने घूरकर अपनी नाराजगी इसलिए जताई थी, क्‍योंकि महिलाओं ने उस पर सिगरेट का धुआं उड़ाया और गालियां दी थी। हत्या की यह वारदात CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CCTV में कैद हुआ मर्डर: मृतक की पहचान 28 वर्षीय रंजीत राठौड़ के रूप में हुई है, जिसकी 4 बेटियां हैं। आरोप हैं कि उसने महिलाएं सिगरेट पी रही थी और धुएं के छल्ले उड़ाते हुए रंजीत को गालियां दे रही थीं। इस पर रंजीत ने उन्‍हें घूरकर देख लिया। नाराज होकर महिलाओं ने उस पर चाकू से कई वार किए। CCTV फुटेज में उसे पुलिस ने रंजीत पर चाकू से हमला करते देखा।

कौन थीं महिलाएं : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात नागपुर के हुड़केश्वर पुलिस थाना के तहत आने वाले क्षेत्र में मानेवाड़ा सीमेंट रोड पर अंजाम दी गई। ज्ञानेश्वर नगर का रहने वाला रंजीत महालक्ष्मी नगर में बीयर पीने के लिए दोस्तों के साथ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में वह सीमेंट रोड पर पान की दुकान पर रूका। वहां जयश्री पंधारे और सविता सायरे नामक महिलाएं पहले से खड़ी थीं और सिगरेट पी रही थीं।

इस दौरान उन्होंने रंजीत की तरफ देखते हुए सिगरेट का धुआं उड़ाया। उन्होंने उसे गालियां भी दीं। इस पर रंजीत ने उन्हें घूरकर देखा और नाराजगी जताई। रंजीत उनका वीडियो बनाने लगा तो महिलाएं भड़क गईं। वे गाली गलौज करने लगी और छेड़छाड़ के आरोप लगाने लगीं। उन्होंने फोन करके अपने दोस्तों आकाश राउत और जीतू जाधव को बुलाया। जयश्री-सविता ने उनसे कहा कि रंजीत उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इसी बात पर विवाद हुआ।

दुकानदार ने बीच बचाव करके दोनों गुटों को वहां से भेज दिया। रंजीत अपने घर की तरफ निकल गया, लेकिन चारों आरोपी उसके पीछे गए। उन्होंने उसे बीयर की दुकान पर रोक लिया और उसके साथ झगड़ा करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना बीयर शॉप में लगे CCTV में कैद हो गई। वहीं शोर शराबा सुनकर लोग जुटने लगे तो चारों आरोपी मोके से फरार हो गए।

बीयर शॉप के मालिक ने रंजीत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस निरीक्षक कैलाश देशमाने ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि फुटेज में चाकू से हमला करती महिला को देखा तो कसे दर्ज करके आरोपियों की शिनाख्त की। चारों आरोपियों को ट्रेस करके दत्तवाड़ी से दबोच लिया है। उनके फोन जब्त किए गए हैं, जिनसे नशीले पदार्थों की तस्वीरें और कइ आपत्तिजनक चीजों की तस्वीरें मिली हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Edited by: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तेरहवीं के दिन प्रकट हो गए 'लापता' प्रयागराज के अड्‍डेबाज खूंटी गुरु

चीन को क्यों चुभ रही है नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश यादव ने की महाकुंभ की अवधि बढ़ाने की मांग, प्रयागराज में बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्‍या

MP : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, श्योपुर में शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मुख्‍यमंत्री धामी के सरकारी आवास पर पहुंचा

भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिकों ने दिया यह बयान...

Elon Musk के 4 साल के बेटे ने Donald Trump की कर दी बेइज्जती, वीडियो वायरल

अगला लेख