क्‍या बात है, वाह मनी ! की

ब्‍लॉग-चर्चा में आज कमल शर्मा का ब्‍लॉग ‘वाह मनी’

jitendra
WD
कुछ बातें किताबों में लिखी जाती हैं और कुछ जीवन का यथार्थ होता है। जीवन का यथार् थ, जो आदर्श से नही ं, मनी से संचालित है। आज हम एक ऐसे ब्‍लॉग के बारे में बात करने वाले है ं, जो जीवन की इसी मुख्‍य धुरी पर बात करता है। वाह मनी ! आपको मनी के महत्‍व और उसे ठीक तरीके से सुनियोजित करना सिखाता है ।

पेशे से पत्रकार और मुंबई निवासी कमल शर्मा पिछले 18-19 सालों से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। वे आर्थिक मसलों के जानकार है ं, और अर्थ से जुड़े सवालों पर लिखते रहे हैं। कमल शर्मा को हमेशा ये लगता रहा कि शेयर बाजार और अर्थ संबंधी मामलों के नितांत व्‍यावहारिक और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर हिंदी में विशेष सामग्री नहीं है। पहले अँग्रेजी में शुरू हुआ यह ब्‍लॉग वाह मनी बाद में हिंदी में लिखा जाने लग ा, क्‍योंकि हिंदी में इन विषयों पर सरल भाषा में रोचक जानकारी की आवश्‍यकता को वे महसूस कर रहे थे ।

वाह मन ी, पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय है। लोग आर्थिक मसलों पर सलाह और जानकारी के लिए वाह मनी के दरवाजे खटखटाते हैं। चाहे वह शेयर बाजार में इन्‍वेस्‍टमेंट का सवाल ह ो, व्‍यवसाय में निवेश के लाभ और खतरों की जानकारी ह ो, कहाँ पैसा लगाया जाना चाहिए और कहाँ नही ं, जैसे जरूरी मुद्दे हो ं, वाह मनी पर आपको सबकुछ मिलेग ा, बहुत सहज-सरल हिंदी में। इसके अलावा पूँजी और व्‍यवसाय की दुनिया की सभी ताजातरीन घटनाए ँ, सुर्खियाँ और समाचार भी वाह मनी पर देखे जा सकते हैं।

WD
इस ब्‍लॉग की एक पोस्‍ट 'गार्डन सिल्‍क में करें निवे श' में कमल शर्मा ने इस उद्यम में निवेश से जुड़े पहलुओं पर रोशनी डाली है। वे लिखते है ं, ' कंपनी अब बड़े निवेश के साथ अपना विस्‍तार करने जा रही ह ै, जिसके नतीजे वर्ष 2008 /09 की तीसरी तिमाही में देखने को मिलेंगे। कंपनी छह सौ टन प्रति दिन की क्षमता वाला सीपी प्‍लांट लगा रही है। इसके अलावा एफडीवाई की क्षमता में 70 टन दैनिक और पीओवाई की क्षमता में 82 टन दैनिक की अतिरिक्‍त बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है। गार्डन सिल्‍क टेक्‍सच्‍युराइजिंग मशीन की संख्‍या बढ़ा रही ह ै, जिनकी क्षमता 64 टन दैनिक होगी। इस विस्‍तार के बाद कंपनी के वॉल्‍यूम में तगड़ा इजाफा होगा और इसकी विकास दर में जोरदार बढ़ोत्‍तरी देखने को मिलेगी ।'

एक अन्‍य पोस्‍ट 'शेयर बाजार में ब्रेकआउट संभ व' में वे लिखते है ं, ' शेयर बाजार के लिए वर्ष 2007 का आखिरी सप्‍ताह उत्‍साहजनक रहा और एक हजार अंक से अधिक बढ़कर इसने यह संकेत दे दिया कि आज यानी 31 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्‍ताह में शेयर बाजार ब्रेकआउट हो सकता है। क्रिसमस अवकाश पर गए विदेशी संस्‍थागत निवेशकों की गैरहाजिरी में घरेलू पंटरों ने शेयर बाजार में जमकर गेम खेला। शेयर बाजार में अभी तेजी बनी रहेग ी, लेकिन जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में बीएसई सेंसेक्‍स में कुछ करेक्‍शन आने की आशंका है क्‍योंकि इस समय हर निवेशक इस उम्‍मीद में शेयर खरीद रहा है कि नए साल में विदेशी निवेशक अपने नए फंड लेकर आ रहे हैं और वे उनसे महँगे भाव पर शेयर खरीदेंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं क्‍योंकि अब विदेशी निवेशक भारतीयों से ज्‍यादा समझदार हैं ।'

अर्थ से जुड़े ऐसे तमाम पेचीदे मसल े, जो आमतौर पर लोगों की समझ से परे होते है ं, उसे आम लोगों की भाषा में आम लोगों को समझाना ही इस ब्‍लॉग का मकसद ह ै, और नि:संदेह ब्‍लॉग अपने इस मकसद में कामयाब भी है। वह लोगों की आर्थिक समस्‍याओं को सुलझा रहा है और उनके सवालों और जिज्ञासाओं का जवाब भी दे रहा है ।

हिंदी में यह अपनी तरह का एक अनूठा ब्‍लॉग है। यह एक अच्‍छी शुरुआत है। वेबदुनिया ने वाह मनी और हिंदी ब्‍लॉगिंग के विभिन्‍न छुए-अनछुए पहलुओं पर कमल शर्मा से लंबी बातचीत की। प्रस्‍तुत ह ै, उस बातचीत के कुछ अंश।

इसे पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

जाने-माने ब्‍लॉगर कमल शर्मा से वेबदुनिया की लंबी बातचीत

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- बिखर जाएगा गठबंधन, राहुल-अखिलेश चले जाएंगे विदेश

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था

आंध्र हिंसा मामला : केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां रहेंगी तैनात, चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को दिए निर्देश