31 जुलाई : उधम सिंह का शहीदी दिवस, जानें इस महान क्रांतिकारी के बारे में

WD Feature Desk
मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (17:03 IST)
Highlights 
 
उधम सिंह का जीवन परिचय। 
उधम सिंह का जन्म कब हुआ था। 
जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला किसने लिया था। 

ALSO READ: पुण्यतिथि विशेष: मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन की 10 खास बातें
 
Udham Singh : 31 जुलाई को भारत के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद उधम सिंह जी का शहीदी दिवस है। आइ जानते हैं अमर शहीद और भारत के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की कहानी- 
 
उधम सिंह का जन्म पंजाब के हिसार जिले में 26 दिसंबर 1899 को हुआ था।
 
उधम सिंह के पिता का नाम सरदार तेहाल सिंह तथा माता का नाम नारायण कौर उर्फ नरेन कौर था। जिन्हें लोग शेर सिंह के नाम से जानते थे। 
 
उधम सिंह ने अपने माता-पिता और भाई मुक्ता सिंह के निधन के पश्चात खालसा अनाथालय में रहकर अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई पूर्ण की। 
 
उधम सिंह को देशभक्ति के गीत बहुत पसंद थे, तथा वे शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी कार्यों से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़ गए तथा भगत सिंह जी के राहों पर चलने लगे। 
 
जलियांवाला बाग हत्याकांड इतिहास का सबसे काला दिन है, जब अंग्रेजी अफसर जनरल डायर ने 1000 निहत्थे भारतीयों को गोलियों से भून दिया गया था। और ब्रिटिश अफसर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दिन के बाद से अंग्रेजों के शासन के अंत की शुरुआत हो गई थी, क्योंकि इस घटना के बाद से भारतीयों में वह आग जल उठी, जिसने सीधे ब्रिटिशों को इस देश से बाहर निकाल दिया। 

ALSO READ: बलिदान दिवस विशेष : रानी दुर्गावती के बारे में 10 खास बातें
 
क्या है उधम सिंह और जलियांवाला बाग की कहानी : दरअसल, 13 अप्रैल 1919, को जलियांवाला बाग में रॉलेट एक्ट को लेकर सभा हो रही थी, जिसका विरोध किया जा रहा था। उस दिन बैसाखी भी थी। जलियांवाला बाग से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अमृतसर का प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर था, जहां पर मेला लगा था। सभी अपने परिजन के साथ इस मेले में आए थे।

तब जनरल डायर अपनी फौज को लेकर वहां पहुंच गए और बिना कोई सूचना के वहां मौजूद सैंकड़ों की तादाद में लोगों पर गोलियां बरसा दी थी। कई लोगों ने जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन संभव नहीं हो सका। उस दौरान ब्रिटिश का दबदबा अधिक था, लेकिन हत्याकांड के बाद भारत में अलग ही लहर देखने को मिली। हाउस ऑफ कॉमन्स ने तो डायर के खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पारित किया लेकिन हाउस ऑफ लॉर्डस ने प्रशंसा पत्र पारित किया। जिसकी काफी निंदा की गई है और निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद जनरल डायर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

भारत में हुए इस हत्याकांड की पूरी दुनिया में कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद भारत के दबाव के चलते सेक्रेटारी ऑफ स्टेट एडविन मॉन्टेग्यू ने 1919 के अंत में इसकी जांच के लिए एक कमीशन बनाया। जिसमें जनरल डायर के खिलाफ जांच की गई। इस घटना से उधम सिंह के अंदर एक आग सी जल गई थी। निहत्थे भारतीयों की मौत का बदला लेने लिए उधम सिंह लंदन गए। जहां उन्होंने कैक्सटन हॉल में जनरल डायर को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की बल्कि अपनी गिरफ्तारी दे दी। फिर उन पर मुकदमा चलाया गया और 4 जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया। इस तरह भारत के एक खास शहीद के रूप में याद किए जाने वाले उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फांसी की सजा दी गई थी।
 
बता दें कि ब्रिटिश काल के अंत की इस घटना में मुख्य रूप से ऊधम सिंह थे। जिन्होंने सबसे पहले ब्रिटिशों के खिलाफ आवाज उठाई। फिर धीरे-धीरे लोग उधम सिंह से जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया। जलियांवाला बाग नरसंहार कराने वाले जनरल डायर और उसके दो साथियों को उधम सिंह ने उस समय इंग्लैड में जाकर गोली मारी थी, जिसकी वजह से अंग्रेजों ने अमर शहीद उधम सिंह को फांसी पर लटका दिया था। 
 
भारत के महान क्रांतिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले उधम सिंह गदर पार्टी के साथ जुड़े थे तथा जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया और 31 जुलाई 1940 को देश के लिए शहीद हो गए। 31 जुलाई को यानी आज ही के दिन ऊधम सिंह को फांसी की सजा दी गई थी। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की कहानी

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पेल्विक हेल्थ का बच्चे की सेहत पर क्या असर पड़ता है, जानिए कैसे पेल्विक को मजबूत और स्वस्थ रखें

Teachers Day Special: अभिनय की दुनिया के ये चेहरे पहले रह चुके थे टीचर

अरबी के पत्ते हैं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

UTI Symptoms: यूरिन में इन्फेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 6 लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है धनुरासन! सेहत को मिलेंगे ये 7 गजब के फायदे

सभी देखें

नवीनतम

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

क्षण और अनंत काल्पनिक गणना के दो बिन्दु है!

Munshi Premchand Quotes: हिन्दी साहित्य के उपन्यास सम्राट, मुंशी प्रेमचंद के 10 अनमोल विचार, ये विचार आज भी हैं प्रासंगिक

भूल कर भी न रखें अपने बेटे के ये नाम, नहीं होता इनका कोई अर्थ

Stockholm Syndrome: क्या है स्टॉक होम सिंड्रोम, जब किडनैपर से ही जुड़ा हुआ महसूस करने लगते हैं लोग

अगला लेख