Delhi Election Results : दिल्ली में करारी हार पर AAP का मंथन, कौन बनेगा विपक्ष का नेता, जीते विधायकों से मिले केजरीवाल, क्या बोलीं आतिशी

आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में आप विधायक दल की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता को नामित किया जाएगा।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (16:45 IST)
Delhi Assembly Election Results 2025 : दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया गया। बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई। 
ALSO READ: दिल्ली में भाजपा सरकार, बढ़ेगी केजरीवाल की मुश्किल, पहली कैबिनेट बैठक में होगा यह बड़ा फैसला
केजरीवाल के घर पर बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि नेता विपक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन समाप्त कर दिया। हारने वालों में प्रमुख नाम नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल का था। 
ALSO READ: केजरीवाल की हार के बाद अन्ना हजारे पर क्यों बरसे संजय राउत?
AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि  AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है...एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है।
 
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने वादे के अनुसार आठ मार्च तक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए और लोगों के लिए अन्य सुविधाएं जारी रखे।’’
 
उन्होंने कहा कि विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा आप नीत सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में दी गई मुफ्त सेवाओं और सुविधाओं को बंद न करे। आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में आप विधायक दल की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता को नामित किया जाएगा। 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता से बाहर होने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने फिरोजशाह रोड स्थित आवास पर 22 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की और उनसे जनता के लिए काम करने को कहा। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने वादों को पूरा करे। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Election Results : दिल्ली में करारी हार पर AAP का मंथन, कौन बनेगा विपक्ष का नेता, जीते विधायकों से मिले केजरीवाल, क्या बोलीं आतिशी

दिल्ली में भाजपा सरकार, बढ़ेगी केजरीवाल की मुश्किल, पहली कैबिनेट बैठक में होगा यह बड़ा फैसला

प्रवेश वर्मा ने बताया, क्या है दिल्ली में भाजपा की प्राथमिकता?

करारी हार के बाद सदमें में AAP, आतिशी का CM पद से इस्तीफा

दिल्ली में कांग्रेस की बुरा हार, 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, अब आगे क्या?