दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

मोदी 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (12:05 IST)
Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी (JJ Clusters) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
 
पीएमओ ने कहा कि मोदी दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे तथा 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे।ALSO READ: नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में लिया ये फैसला
 
परियोजना प्रधानमंत्री की 'सभी के लिए आवास' पहल के अनुरूप : पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की 'सभी के लिए आवास' पहल के अनुरूप है। परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के निवासियों को पर्याप्त सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण प्रदान करना है।
 
एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपए खर्च : केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। पात्र लाभार्थी कुल राशि का 7 प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपए और रखरखाव के 5 साल के लिए 30,000 रुपए शामिल हैं।ALSO READ: PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, तैयारियों को लेकर CM यादव ने की बैठक
 
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव : केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से विकास की इन योजनाओं को ऐसे समय में मूर्तरूप दिया जा रहा है, जब राष्ट्रीय राजधानी में इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य मुकाबला 2013 से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) से है। आप अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
 
मोदी शुक्रवार को 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-2 क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे।
 
बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से अधिक जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टॉवरों में बदलकर क्षेत्र को एक नया स्वरूप दिया है। इसमें उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान भी है।ALSO READ: नव वर्ष 2025 पर विशेष आलेख : नया साल, मोदी और तमाम चुनौतियों का सामना
 
इस परियोजना में शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसे प्रावधानों के साथ ग्रीन बिल्डिंग प्रथाओं को शामिल किया गया है। जीपीआरए टाइप- II क्वार्टरों में 28 टॉवर शामिल हैं जिनमें 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं हैं और जगह के कुशल उपयोग की संभावना भी है।
 
परियोजना के डिजाइन में वर्षा जल संचयन प्रणाली, सीवेज और जल उपचार संयंत्र, और सौर ऊर्जा संचालित अपशिष्ट कम्पेक्टर शामिल हैं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन को प्रोत्साहित करते हैं।ALSO READ: भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान
 
मोदी द्वारका में करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बने सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें कार्यालय, सभागार, उन्नत डेटा सेंटर और व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं।
 
पीएमओ ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल भवन का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया है और इसे भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपए से अधिक की 3 नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
 
इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है। बयान में कहा गया है कि इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण कार्य भी शामिल है जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ से पहले केजरीवाल ने खेला सनातन कार्ड, बढ़ाई भाजपा की मुश्किल

History of Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का इतिहास, 37 साल तक नहीं हुए थे चुनाव

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की CM आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को 3 दिन में लिखा दूसरा पत्र

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

Delhi Assembly Election 2025 : रमेश विधूड़ी के गाल वाले बयान पर आया प्रियंका गांधी का रिएक्शन, जानिए क्या कहा