Hanuman Chalisa

फिर से फैल रहा है कोरोना, रखें ये 6 सावधानियां

WD Feature Desk
शुक्रवार, 6 जून 2025 (12:26 IST)
कोविड 19 यानी कोरोना वायरस अब फिर से भारत में फैलने लगा है। फरवरी 2020 में इसने भारत में दस्तक दी थी इसके बाद भारत में लॉकडाउन लगाया गया जो करीब 2 वर्षों तक चला फिर भी इस दौरान लाखों लोगों की जान चली गई। पिछले अनुभव से लोगों को सीख लेकर इस महामारी से बचने के बारे में सोचना चाहिए। हालांकि कई लोगों को वैक्सिन लगी है इसके बावजूद लोगों में यह फैल रहा है। पूरे देश में इस वक्त 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जानिए क्या रखें सावधानी।
 
1. इम्यूनिटी: यह सभी जानते हैं कि कोरोना काल में वे लोग बचे रहे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता स्ट्रांग थी। कोरोना की जो दवाइयां भी थी उनमें से अधिकतर इम्यूनिटी बढ़ाने की ही थी। इसलिए अपनी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाएं। इसके लिए आप खानपान में सावधानी रखें और विटामिन सी वाले फूड ज्यादा खाएं। 
 
2. बार बार हाथ धोएं: कोरोना काल में हमें यह बताया गया था कि बार बार हाथ क्यों धोना चाहिए। कहीं पर भी आपने कुछ छुआ है तो हाथों से यह संक्रमण आपके शरीर के अंदर जा सकता है। बेहतर है कि अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें। 
 
3. सब्जी और फल: कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए फल और सब्जियों के इस्तेमाल में भी सावधानी बरतनी आवश्यक है। यदि आप अपने घर में सब्जियों या फलों को लाकर सीधे फ्रिज में स्टोर कर देते हैं तो यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में वायरस या अन्य कोई बीमारियां होने का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि यह वायरस ठंडी जगहों पर ज्यादा फैलता है। सब्जी और फलों को स्टोर करने से पहले अच्छी तरह साफ करें।
 
4. मास्क लगाएं: विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से बचाव के लिए मास्‍क जरूर पहनें। मास्‍क संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने पर हवा की बूंदों को रोककर संक्रमण से बचाने में मदद करता है। यह संक्रमण कैसे फैल रहा है बिल्‍कुल कोई नहीं जानता है। सभी तरह के मास्‍क संक्रमण से बचाने में सुरक्षा करते हैं। CDC के मुताबिक कपड़े के मास्‍क कोविड के नए वैरिंएट से बचाने में मदद नहीं करेंगे। इसके लिए N-95 मास्‍क का प्रयोग करें।
 
5. ट्रैवल करते वक्त रहें सावधान: बस या मेट्रो में कई लोग सफर करते हैं। उनमें ऐसे भी लोग होते हैं, जो फ्लू के लक्षणों से भी पीड़ित रहते हैं। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि ये लक्षण कोरोनावायरस के ही हैं, लेकिन सावधानी तो जरूरी है ही। बस में सफर करने के दौरान आप लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें। ऐसे व्यक्ति जो खांस या छींक रहे हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें और उनके साथ सीट शेयर न करें। मास्क लगाकर रखें। बस या मेट्रो में सफर करने के दौरान किसी भी चीज जैसे हैंगर को पकड़ने से बचें, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं, जो छींकने या खांसने के बाद हाथों का इस्तेमाल करते हैं फिर इन्हीं हाथों से मेट्रो या बस के हैंगर को पकड़ते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हैंगर को न पकड़ना पड़े। अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें। 
 
6. दूरी बनाए रखें: कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। दूरी बनाए रखने से ही  आप 90 प्रतिशत अपना बचाव कर लेंगे। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें। चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Recpe: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो बनाएं ओट्स और मखाने की स्वादिष्ट चिक्की, मिलेंगे कई सेहत फायदे

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

सभी देखें

नवीनतम

रूस और यूक्रेन युद्ध के अंत की ट्रम्प की 28 सूत्रीय योजना

Constitution Day 2025: संविधान दिवस आज, जानें इस महत्वपूर्ण दिन के बारे में 10 अनसुनी बातें

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि कविता: एक था वीरू

अयोध्या : श्री राम का ध्वजारोहण, सभी अटकलों पर लगा विराम

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

अगला लेख