World Asthma Day कब और क्यों मनाया जाता है?

Webdunia
Asthma
 
पूरे विश्‍व में विश्‍व अस्‍थमा दिवस मई महीने के पहले मंगलवार (First Tuesday of May) को मनाना घो‍षित किया गया है। इसीलिए प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day 2023) मनाया जाता है।

वर्ष 2023 में यह दिन 2 मई, मंगलवार को मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि विश्‍व अस्‍थमा दिवस की शुरुआत सन् 1993 से की गई तथा इस दिन को मनाने की पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के सहयोग से हुई थी। इसके बाद सन् 1998 में जब यह दिन मनाया गया तब इसमें 35 से ज्यादा देश शामिल हुए।
 
बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती हुई लाइफ स्टाइल का कारण आज विश्वभर में अस्थमा रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, मौसम बदलते ही अस्थमा का अटैक शुरू हो जाता है और जब तक लोग इस रोग को समझ पाते हैं, तब तक यह विकराल रूप धारण कर चुका होता है, अत: इसी बात के मद्देनजर 'विश्व अस्थमा दिवस' मनाने की शुरुआत हुई, इसका उद्देश्य लोगों का इस बीमारी के प्रति ध्यान आकर्षित करना तथा समय पर उपचार शुरू करके सही समय पर इसकी रोकथाम करना है। 
 
अस्थमा जिसे दमा रोग के नाम से भी जाना जाता हैं, यह एक फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी है तथा इस रोग में श्वसन नली में सूजन आ जाती है और मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। साथ ही यदि आपको बार-बार सर्दी हो रही है या बुखार आ रहा हैं तो यह एलर्जी का संकेत है। अधिकतर रोगियों में वायरल इंफेक्शन से ही अस्थमा रोग की शुरुआत होती है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं मिलता हैं तो धीरे-धीरे अस्थमा उन्हें अपने गिरफ्त में ले लेता हैं। अत: सही समय पर उपचार करवा कर उन्हें इस एलर्जी से बचाया जा सकता है। 
 
बदलती जीवन शैली के कारण यह रोग खतरा बनता जा रहा है। इंडोर गेम्स के बढ़ते चलन के कारण तथा खत्म होते खेलों के मैदानों से यह युवाओं को अस्थमा का मरीज बना रहा है। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है और इसके हालात इतने खतरनाक हैं कि अस्थमा रोगियों में अब बड़ों से दोगुनी संख्या युवाओं और बच्चों की है। इसी वजह से अस्थमा बीमारी के बारे में प्रति अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्तर पर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। 
 
विश्व अस्थमा दिवस 2023 की थीम : World Asthma Day Theme for 2023 - 
 
प्रतिवर्ष ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (Global Initiative For Asthma) द्वारा विश्व अस्थमा दिवस पर एक थीम तैयार की जाती है और वर्ष 2023 में विश्व अस्थमा दिवस की थीम अस्थमा केयर फॉर ऑल (Asthma Care For All) यानी अस्थमा की देखभाल सभी के लिए रखी गई है। बता दें कि ये एक ऐसी संस्था है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और एक अन्य संस्था के कॉलेबोरेशन (collaboration) से तैयार हुई है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

बैड कोलेस्ट्रॉल को खींच बाहर निकालेगी घी में भुनी ये एक चीज, साथ में मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

पैरों में झंझनाहट से हैं परेशान? रेस्टलेस लेग सिंड्रोम के हो सकते हैं शिकार

प्रवासी कविता : कवयित्री की जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने

Winter Special Diet : वजन घटाने के लिए इन 6 चीजों को जरूर अपने खाने में तुरंत शामिल करें, बनेगा परफेक्ट डाइट प्लान

प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अपनी डाइट लिस्ट से आज ही बाहर करें ये चीजें

अगला लेख