Govt Jobs : पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Webdunia
Post office 
 
Post Office Bharti 2022: भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office Bharti 2022) ने हाल ही में स्टाफ कार ड्राइवर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए भी यहां वैकेंसी निकली हैं। अत: डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका सामने आया है, जिसका लाभ उठाकर आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।

ज्ञात हो कि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं और 7 मई 2022 उसकी आखिरी डेट है। इतना ही नहीं आवेदन फॉर्म में अगर किसी प्रकार की कोई कमी पाई गई तो आपका फॉर्म निरस्त भी किया जा सकता है। अत: पूरी सावधानी के साथ इस चयन प्रक्रिया को पूरा करना उचित रहेगा। 
 
पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 योजना के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होना तय की गई है तथा आयु की गणना 15 मार्च 2022 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

इन पदों के लिए डाक विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है, जोकि किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हासिल की हुई हो तथा उम्मीदवार के पास हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 
 
इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 का आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, ड्राइविंग अनुभव तथा जाति प्रमाण पत्र के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, टेक्निकल क्वॉलीफिकेशन तथा नवीनतम 2 पासपोर्ट साइज के फोटो इन जरूरी डाक्यूमेंट्स में होने चाहिए तथा इसमें 1 फोटो आवेदन फॉर्म पर चिपका कर दूसरा फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। 
 
इतना ही नहीं सभी दस्तावेज गजेटेड ऑफिसर और सेल्फ अटेस्टेड होना भी आवश्यक है। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 (Post Office Bharti 2022) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, तथा इसके लिए सादे कागज पर यानी अच्छे क्वालिटी के पेपर पर प्रिंट निकाल कर फॉर्म भरने के बाद सही-सही जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करना अतिआवश्यक होगा।

इन पोस्ट पर भर्ती के लिए ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस नौकरी के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क आवेदन करने के पात्र है। 

ALSO READ: REET 2022 Registration : रीट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है आखिरी डेट

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

अगला लेख