Dharma Sangrah

शुरू हुआ गंगा विलास क्रूज का 3200 किमी का सफर, कितना करना होगा खर्च, जानिए रूट से लेकर विशेषताओं तक सबकुछ

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (14:45 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया। हालांकि यह उद्घाटन पीएम ने वर्चुअली किया। इसी के साथ पीएम ने वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने वाले रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को भी हरी झंडी दिखाई। सोशल मीडिया में सबसे ज्‍यादा चर्चा आज गंगा विलास क्रूज की ही हो रही है। यहां तक कि इसे दुनिया का सबसे लंबा क्रूज बताया जा रहा है।

इसका सफर शुक्रवार को शुरू हो गया है। आइए जानते हैं आखिर क्‍या है इस क्रूज की विशेषताएं, क्‍या होंगी सुविधाएं, कितने दिन की होगी यात्रा और कितना होगा खर्च। जानते हैं 5 स्‍टार वाली सुविधाओं से सजे गंगा विलास क्रज के बारे में सबकुछ।

यात्रा अवधि और किराया
सबसे पहले बात करते हैं गंगा विलास की यात्रा की अवधि और इसके किराए की। आपको बता दें कि यात्रा की अवधि- 51 दिन होगी। इतने दिनों में यह 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इसका किराया 19 लाख रुपए होगा, जबकि सुइट का किराया 38 लाख होगा।

कहां-कहां से गुजरेगा?
गंगा विलास क्रूज देश के 5 प्रदेशों के साथ ही बांग्लादेश से भी गुजरेगा। इन पांच राज्‍यों में क्रूज उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और फिर बांग्लादेश से गुजरेगा। जहां तक पर्यटन स्‍थलों की बात है तो इसमें वाराणसी, पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहटी, डिब्रूगढ़ समेत 50 प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।

कौन-कौन सी नदियां आएंगी रूट में?
गंगा विलास क्रूज का जो रूट तय किया गया है उसमें गंगा-भागीरथी-हुगली रिवर सिस्टम (नेशनल वॉटर वे 1), कोलकाता से धुबरी (इंडो बांग्ला प्रोटोकॉल रूट) और ब्रह्मपुत्र (नेशनल वॉटर वे 2)। रास्ते में 27 नदियां आएंगी। गंगा, भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मातला, सुंदरवन रिवर सिस्टम्स-5, मेघना, पद्मा, जमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी 27 नदियां इसके रूट में आएंगी।

क्‍या है गंगा विलास की विशेषताएं?
गंगा विलास की जमकर चर्चा हो रही है, ऐसे में आखिर ऐसा क्‍या है जो इसे और इसकी यात्रा को विशेष बनाएगा। जहां तक इसकी खासियत की बात है तो एमवी गंगा विलास क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता और सभी सुविधाओं के साथ तीन डेक और बोर्ड पर 18 सुइट हैं। क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लाइब्रेरी समेत कई और भी सुविधाएं शामिल हैं।

क्रूज में क्‍या सुविधाएं हैं?
गंगा विलास क्रूज में 18 सुइट, बार, रेस्टोरेंट, स्पा, सनडेक, जिम और लाउंज के साथ कई और सुविधाएं हैं। इसके बनाए गए 40 सीटों वाले रेस्टोरेंट में कॉन्टिनेंटल भोजन के साथ ही इंडियन फूड और बफे काउंटर बनाए गए हैं। जहां तक आउटडोर सिटिंग की बात है तो वहां स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ बार भी है। बाथ टब के साथ बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, LED टीवी, तिजोरी, स्मोक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स भी हैं।

क्रूज की रफ्तार और डिजाइन के बारे में
इस क्रूज की डिजाइन और इसकी बनावट के बारे में आपको सबसे पहले बता दें कि इसमें यह 62.5 मीटर लंबा और 12.8 मीटर चौड़ा है। इसमें 40 हजार लीटर का फ्यूल टैंक और 60 हजार लीटर का वाटर टैंक है। अप स्ट्रीम में क्रूज की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है। डाउन स्ट्रीम में क्रूज की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती, पुतिन ने 40 मिनट तक कराया इंतजार, बिन बुलाए मीटिंग रूम में घुसे

Sim binding से क्यों डरे हुए हैं लोग, क्या हैं सरकार के आदेश, जानिए हर सवाल का जवाब

बंगाल में मंदिर-मस्जिद विवाद, अब अयोध्या शैली में राम मंदिर बनाने का ऐलान

New Labour Code: क्या कम हो जाएगी कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी, क्या कहा श्रम मंत्रालय ने

हादसा या मर्डर, क्‍या है सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का रहस्‍य, CID ने सौंपी चार्जशीट?

सभी देखें

नवीनतम

SIR से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से हटे 44 हजार नाम

LIVE: कोलकाता में मेसी के फैंस का हंगामा, स्टेडियम में फेंकी बोतलें और कुर्सियां

दिल्ली NCR में ठंड के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ा, ग्रेप 3 लागू

Kerala Election Results 2025 : केरल चुनाव में UDF को बढ़त, थरूर के गढ़ में NDA आगे

2025 में इन अभिनेताओं ने अपने दमदार प्रदर्शन से मचाया धमाल

अगला लेख