Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान नेता बोले- दीप सिद्धू RSS का आदमी, 30 जनवरी को देशभर में की जाएगी भूख हड़ताल

हमें फॉलो करें किसान नेता बोले- दीप सिद्धू RSS का आदमी, 30 जनवरी को देशभर में की जाएगी भूख हड़ताल
, बुधवार, 27 जनवरी 2021 (22:26 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में दरारें दिखने के बीच बुधवार को किसान संगठनों ने 1 फरवरी का प्रस्तावित संसद मार्च रद्द कर दिया। उसी दिन संसद में बजट पेश किया जाना है। किसान संगठनों का यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के दौरान भारी हिंसा के एक दिन बाद आया है।

एक दिन पहले हुई हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। किसान नेताओं ने हालांकि आरोप लगाया है कि मंगलवार की घटनाओं के पीछे एक साजिश थी और उन्होंने इस संबंध में जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनका आंदोलन चलता रहेगा और 30 जनवरी को देशभर में जनसभाएं और भूख हड़ताल की जाएंगी।

किसान नेता दर्शन पाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैक्टर परेड सरकारी साजिश से प्रभावित हुई थी। दीप सिद्धू आरएसएस का व्यक्ति है। पुलिस ने लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराने के बाद उसे जाने दिया।

सिद्धू अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के पूर्व सहयोगी हैं। किसानों के आंदोलन का समर्थन करने को लेकर देओल ने दिसंबर में सिद्धू से खुद को अलग कर लिया था।

पाल ने कहा कि हमने 1 फरवरी को बजट के दिन संसद मार्च की अपनी योजना रद्द कर दी है, लेकिन हमारा आंदोलन जारी रहेगा और 30 जनवरी को देशभर में जनसभाएं और भूख हड़ताल की जाएंगी। एक अन्य किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने दावा किया कि मंगलवार की परेड में 2 लाख से अधिक ट्रैक्टरों के साथ लाखों लोगों ने भाग लिया और "99.9 प्रतिशत प्रदर्शनकारी शांत थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने नस्ली समानता से जुड़े आदेश पर किए हस्ताक्षर