किसान एक साल बाद फिर जुटेंगे सिंघु बॉर्डर पर, किसान नेता बना रहे हैं योजना

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (23:47 IST)
सोनीपत (हरियाणा)। केंद्र सरकार के विवादित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन सफल होने के बाद दिसंबर 2021 में अपने घरों को लौट गए किसान फिर से सिंघू बॉर्डर पर जुटने की योजना बना रहे हैं। किसान नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार ने मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर उनका आंदोलन स्थगित जरूरत करवा दिया लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया।

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने बताया, 11 दिसंबर, 2022 को फिर से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों के किसान सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उस दिन आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

अभिमन्यु ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, हमारी तमाम मांगें पूरी नहीं हुई हैं, जिनमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को सालभर बाद भी वापस नहीं लिया गया है।

इससे पहले सोनीपत में ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों की वापसी के सवाल पर कहा था कि दो महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी और अन्य मसलों पर कमेटी का गठन किया है और वह अपना काम कर रही है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख