Biodata Maker

SKM ने हरियाणा के किसान नेता चढूनी को एक सप्ताह के लिए किया निलंबित, जानिए क्यों

Webdunia
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (00:22 IST)
चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी को पंजाब चुनाव के संबंध में दिए गए उनके बयान को लेकर 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। चढूनी ने सुझाव दिया था कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल पंजाब के किसान संगठनों को अगले साल राज्य विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

ALSO READ: किसान आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर के लिए BKU ने बनाई नई रणनीति
 
मोर्चा ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अपने पूर्व नियोजित विरोध के साथ आगे बढ़ेगा, जहां 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सिंघू बॉर्डर आंदोलन स्थल के पास संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोर्चा के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि चढूनी कई बार ऐसा नहीं करने के लिए कहे जाने के बावजूद अपने 'मिशन पंजाब' के बारे में बयान दे रहे हैं। राजेवाल ने कहा कि फिलहाल हम केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं।

ALSO READ: मोदी ने जताई कृषि में पोस्ट हार्वेस्ट रिवॉल्यूशन की आवश्यकता, रिकॉर्ड उत्पादन पर की किसानों की सराहना
 
भाकियू (राजेवाल) के अध्यक्ष राजेवाल ने कहा कि इसके लिए आज हमने उन्हें 7 दिन के लिए निलंबित करने का फैसला किया। वे कोई बयान जारी नहीं कर पाएंगे या मंच साझा नहीं कर पाएंगे। उन पर ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। चढूनी हालांकि अपने बयान पर अड़े रहे और कहा कि एक विचार रखने के लिए उन्हें निलंबित करना गलत था। साथ ही किसान नेता ने कहा कि वे एसकेएम के फैसले का पालन करेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

ALSO READ: CM अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, पंजाब के 2.80 लाख मजदूरों व भूमिहीन किसानों का कर्ज होगा माफ
 
एक सवाल के जवाब में राजेवाल ने कहा कि चढूनी पंजाब किसान संघों के नेताओं को राजनीतिक रास्ता अपनाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उनसे कह रहे थे कि हमारा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। बाद में पंजाब के नेताओं ने उनके बयानों के संबंध में शिकायत की और मंगलवार को बैठक की। आज मोर्चा ने उन्हें 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया।
 
गौरतलब है कि चढूनी ने 1 सप्ताह पहले कहा था कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल पंजाब के संगठनों को पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा ने सितंबर में महापंचायत और उत्तरप्रदेश में अन्य गतिविधियों की योजना बनाई है। अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, चढूनी ने कहा कि मैंने एक विचार रखा था- मिशन पंजाब... किसी को भी विचार व्यक्त करने या विचार रखने से कोई नहीं रोक सकता। इससे कोई असहमत हो सकता है। लेकिन इस आधार पर किसी को निलंबित करना गलत है।
 
उन्होंने कहा कि फिर भी उन्होंने जो फैसला लिया है, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरा रुख अब भी वही है कि हमें मिशन पंजाब चलाना चाहिए। उन्होंने अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि पंजाब में प्रदर्शनकारी (जो कृषि कानूनों के खिलाफ हैं), ईमानदार लोगों, मजदूरों, किसानों और छोटे दुकानदारों को अपनी सरकार बनानी चाहिए और पारंपरिक पार्टियों को हराना चाहिए और ऐसा करके इसे देश के सामने एक मॉडल के रूप में पेश करें। आज हमें एक दल से दूसरे दल में शासन बदलने की जरूरत नहीं है, बल्कि व्यवस्था को बदलने की जरूरत है और सत्ता से व्यवस्था को बदला जा सकता है।
 
चढूनी ने कहा कि वह किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि किसान संघों में किसी प्रकार का विभाजन है। इस बीच अगले कुछ महीनों को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा करते हुएराजेवाल ने कहा कि उनका अगला कदम 'मिशन उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड' होगा। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में अपने आंदोलन को मजबूत करना है। 1 से 25 अगस्त तक हम जिलों में बैठकें करेंगे। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmer Protest : फिर सड़कों पर क्यों उतरे किसान, 20 KM लंबा जाम, सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर ‘भारत बंद’ की चेतावनी

बिहार में नीतीश और दिल्ली में मोदी, CM-PM का पद खाली नहीं, तेजस्वी को अमित शाह का जवाब

Tata Sierra की धमाकेदार वापसी, 25 नवंबर को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वैरिएंट में मिलेगा, जानिए क्या होगी कीमत

1100 रुपए में 240 करोड़ का जैकपॉट, UAE में मां के जन्मदिन के नंबर्स ने भारतीय युवक को बनाया अरबपति

कोचिंग ए आतंक, लश्‍कर-ए-तैयबा महिलाओं का करेगा ब्रेनवॉश, हाफिज सईद की बहनें पढ़ाएंगी जिहाद का पाठ

सभी देखें

नवीनतम

सरदार पटेल को 'भारत रत्न' मिलने में क्यों हुई देरी, गृहमंत्री अमित शाह ने बताई यह वजह

790 पन्नों में दर्ज हुई सोनम रघुवंशी एंड कंपनी के गुनाहों की कहानी, हत्‍या जिसने पूरे देश हिला दिया, अब चलेगा मुकदमा

पिकलबॉल को ओलंपिक स्तर तक पहुँचाने की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत

अमेरिका से जुड़ी 2 बड़ी खबरों का क्या होगा सोने पर असर?

‘सोनम रघुवंशी’ का मामा निकला कातिल, चलती ट्रेन में भांजी के पति की चाकू से गोदकर की हत्‍या

अगला लेख