हैंडबैग खरीदने से पहले जान लें 9 जरूरी बातें...

नम्रता जायसवाल
जब बात हो घर से बाहर कहीं घूमने या पार्टी में जाने के लिए तैयार होने की, तब हम लड़कियों के लिए कपड़ों के बाद एक्सेसरीज का ही नंबर आता है जिस पर हमें ध्यान देना होता है। सही अवसर के हिसाब से जितना अहम सही कपड़ों का चुनाव है उतना ही जरुरी सही एक्सेसरीज कैरी करना भी होता है। तभी आप किसी भी पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन पाएंगी और आपको मिलेगा परफेक्ट लुक। 
 
हम लड़कियों के पास सिर से पैर तक के लिए विभिन्न एक्सेसरीज हैं, लेकिन आज हम बात करते हैं एक बेहद महवत्वपूर्ण एक्सेसरीज की, जिसके बिना शायद ही आप घर से बाहर जाती हैं। जी हां, यह है आपका हैंडबैग। 
 
जब आप कपड़े, गहने, मेकअप, सैंडिल वगैरह पहनने के बाद हैंडबैग अपने हाथों या कंधे पर डालती हैं तब जाकर आपका लुक कंपलीट होता है और बाकी चीजों की अपेक्षा यही वह एक्सेसरी है जो सबसे बड़ी व सबसे पहले दूर से ही विज़िबल होती है और लोग दूर से ही देखकर आपके स्टाइल सेंस का अनुमान लगा लेते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपका हैंडबैग कैसा हो?      
 
हैंडबैग खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए : 
 
1. कहीं आप शॉप पर जाकर जो भी हैंडबैग पसंद आ जाए वही तो नहीं खरीद लेती हैं? फिर घर आकर यह बैग केवल आपकी अलमारी के किसी कोने में पड़ा रहता है! क्योंकि घर लाने के बाद आपको पता चलता है कि किसी भी अवसर पर यह तो इस्तेमाल ही नहीं हो पा रहा, या तो इसका साइज बड़ा निकल जाता है या वजन ज़्यादा या फिर इस बैग का कलर किसी भी ड्रेस के साथ नहीं जंचता या बाद में पता चलता है कि यह आउट ऑफ फैशन लग रहा है!   
 
2. यदि आपके साथ ऐसा होता है तो हैंडबैग खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखिए। हम लड़कियां अलग-अलग अवसर के लिए अलग-अलग तरह के हैंडबैग खरीदती हैं। कई बार हम ऐसे हैंडबैग ले आते हैं जो अच्छे होने के बावजूद किसी मौके पर काम नहीं आ पाते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। 
ALSO READ: जींस खरीदने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है

 

 
3. हैंडबैग खरीदने से पहले तय कर लें कि आप उसे किस मौके के लिए ले रही हैं। बैग का साइज ज्यादा छोटा व ज्यादा बड़ा न हो, बल्कि आपकी जरूरत के हिसाब से ही हो।
 
4. अपनी हाइट के अनुसार हैंडबैग चुनें। आपकी हाइट ऊंची है तो गोल बैग खरीदें, वहीं यदि आपकी हाइट कम है तो चौड़े बैग लें।
 
5. बहुत ज्यादा फेंसी व जेबों वाला बैग तभी लें जब आपको सच में इतना सामान रखने की जरूरत हो वरना आप सामान अपने बैग में ढूंढती ही रह जाएंगी, क्योंकि आपको ये याद रख पाना मुश्किल होगा कि कौनसी जेब में आपने क्या सामान रखा था और जरूरत पर कोई चीज निकालने में आपको बहुत समय लगेगा, जिससे आपका औरों के सामने इंप्रेशन खराब होगा।
 
6. हैंडबैग लेते हुए उसकी क्वालिटी, साइज, डिज़ाइन, पॉकेट्स, स्पेस, आकर और फैब्रिक का ध्यान रखें।
ALSO READ: 13 संकेतों से जानें कि आप फैशनेबल हैं या नहीं?

 

7. यह भी सुनिश्चित कर लें कि आप हैंडबैग किस तरह के उपयोग के लिए ले रही हैं। ऑफिस, पार्टी, रफ़-टफ इस्तेमाल, पिकनिक पर ले जाने या फैशन व केवल स्टाइल के लिए आदि।
 
8. यह भी ध्यान दें कि आपको कितना वजन हैंडबैग में रखना है। उसी के अनुसार डेलिकेट या मजबूत बैग लें। डेलिकेट बैग अक्सर केवल स्टाइल स्टेटमेंट होते है जो रोजाना इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं।
 
9. वॉटरप्रूफ बैग लेना है या इसकी आपको जरूरत नहीं यह भी पहले से तय करके शॉप जाएं।

ALSO READ: 16 टिप्स : जब बचा हो शादी को सिर्फ एक महीना

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

सभी देखें

नवीनतम

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

अगला लेख