अरबी के फलाहारी कबाब, टेस्ट ऐसा कि अंगुलियां चाटते रह जाओगे

शुचि
अरबी जिसे उत्तर भारत में 'घुइयां' के नाम से भी जाना जाता है, आलू और शकरकंद के जैसे आमतौर पर सभी परिवारों में व्रत के दिनों में खाई जाती है। अरबी से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। अरबी का कबाब बहुत आसानी से बनने वाला फलाहारी व्यंजन है। अरबी में क्योंकि स्टार्च होता है तो यह थोड़ा चिपकती है इसलिए हमने इसमें कूट्टू का आटा मिलाया है जिससे कि इसे बांधने में आसानी रहती है। तो आप भी बनाकर देखिए यह स्वादिष्ट फलाहारी कबाब।
 
सामग्री
 
(16 कबाब के लिए)
 
• अरबी 500 ग्राम
• कूट्टू का आटा ¼ कप
• अदरक बारीक कटी 2 छोटे चम्मच
• हरी मिर्च बारीक कटी 2 छोटे चम्मच
• हरा धनिया बारीक कटा 2 बड़े चम्मच
• नमक 1½ छोटे चम्मच/ स्वादानुसार
• तेल सेंकने के लिए
 
बनाने की विधि :
 
1. अरबी को धोकर उबाल लें।
2. जब अरबी ठंडी हो जाएं तो उसे छील लें और फिर उसे मसल लें। आप चाहें तो अरबी को कद्दूकस भी कर सकते हैं।
3. अब एक कटोरे में मसली अरबी, कुट्टू का आटा, घिसी अदरक, कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया और नमक लें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं।
4. अब इस मिश्रण को 16 बराबर हिस्सों में बाट लें और अरबी के मनचाहे आकार के कबाब बनाएं। मैं आमतौर पर अंडाकार कबाब बनाना पसंद करती हूं।
5. एक नॉन स्टिक तवे को गरम कीजिए। इसमें थोड़ा सा तेल डालिए और मध्यम से तेज आंच पर कबाब को दोनों तरफ से लाल होने तक सेंकिए।
6. स्वादिष्ट और पौष्टिक अरबी के कबाब को फलाहारी चटनी के साथ परोसिए।
 
कुछ नुस्खे और सुझाव
 
कुट्टू के आटे को अंग्रेजी में buckwheat कहते हैं। भारत में यह आसानी से राशन की दुकान में मिल जाता है। लेकिन अगर आप विदेश में रहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुट्टू का आटा या तो इंडियन स्टोर में मिलेगा या फिर ऑर्गेनिक स्टोर में। वैसे आप कुट्टू के आटे के स्थान पर सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपको कबाब बांधने में परेशानी हो रही है तो आप कुट्टू के आटे की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं। मैंने अरबी के कबाब को सेंककर बनाया है लेकिन आप अरबी के कबाब को तल भी सकते हैं।

ALSO READ: बिना खोये के कैसे बनाएं लौकी का स्वादिष्ट हलवा, पढ़ें आसान विधि

shuchi@chezshuchi.com
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

फ्रीजर में जमा बर्फ चुटकियों में पिघलाएगा एक चुटकी नमक, बिजली का बिल भी आएगा कम

सर्दियों में साग को लम्बे समय तक हरा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा पीला

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

सीरिया में बशर सत्ता के पतन के बाद आतंकवाद बढ़ने का खतरा

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर 1971 को क्या हुआ था? जानें 8 रोचक बातें

अगला लेख