Hanuman Chalisa

व्रत-उपवास की रेसिपी : मखाने की खीर

शुचि
मखाने प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं। मखानों का प्रयोग व्रत में भी किया जाता है और इससे कई पकवान बनाए जाते हैं। मखाने की खीर विशेष रूप से उपवास के दिनों में बनाई जाती है। यह खीर बड़ी स्वादिष्ट होती है और बच्चों को भी बहुत पसंद आती है। हमने इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए बादाम भी पीसकर डालें हैं। तो आप भी बनाएं यह उम्दा फलाहारी खीर और कृपया अपनी राय जरूर लिखें। -शुचि
 
सामग्री (4 लोगों के लिए)
 
• दूध 1 लीटर
• मखाने 1½ कप
• घी 1 छोटा चम्मच
• बादाम ¼ कप
• हरी इलायची 4
• चीनी ¼ कप
• किशमिश 1 बड़े चम्मच
 
बनाने की विधि :
 
1. किशमिश को धोकर अच्छे से साफ करें और इसे अलग रखें।
2. मखानों को महीन-महीन काट लें या फिर मिक्सी में एकदम मोटा पीस लें।
3. हरी इलायची की बाहरी त्वचा निकालें और दानों को दरदरा कूट लें। इलायची के छिल्के का प्रयोग आप मसाला चाय में कर सकते हैं।
4. बादाम को मिक्सी में दरदरा पीस लें। मैंने बादाम को छिल्कों सहित पीसा है। आप चाहें तो इलायची को भी बादाम के साथ पीस सकते हैं।
5. एक कड़ाही/ भारी तली का बर्तन गरम करें। इसमें 1 छोटा चम्मच घी डालें और दरदरे पिसे मखाने को 2-3 मिनट के लिए भून लें। अब इसमें दूध डालें। मखानों को दूध में अच्छे से मिलाएं। पहले उबाल के बाद आंच को धीमा कर दीजिए और मखानों को दूध में पूरी तरह से गल जाने तक पकाएं। इस प्रक्रिया में तकरीबन 15-20 मिनट लगते हैं। 5-7 मिनट के अंतराल पर दूध को अच्छे से चलाइए जिससे कि वो तली में लगने न पाए।
6. अब इसमें पिसे बादाम डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं। बादाम के डालते ही दूध बहुत जल्दी गाढ़ा होता है। इस प्रक्रिया में लगभग 10-12 मिनट लगते हैं।
7. अब खीर में शकर डालें और अच्छे से मिलाकर 1 और मिनट के लिए पकाएं। आंच को बंद कर दें।
8. किशमिश और कुटी हुई इलायची डालें और एक बार फिर अच्छे से मिलाएं।
9. स्वादिष्ट मखाने की खीर अब तैयार है। इस खीर को ठंडा करके परोसें। यह खीर व्रत-उपवास के लिए भी उपयुक्त है।

 
ALSO READ: नवरात्रि में उपवास कर रहे हैं तो ट्राय करें साबूदाना कटलेट


shuchi@chezshuchi.com

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Remedies for good sleep: क्या आप भी रातों को बदलते रहते हैं करवटें, जानिए अच्छी और गहरी नींद के उपाय

Vastu tips: घर की इस दिशा में ये 4 चीजें रखने से कुछ ही दिनों में चमकेगी किस्मत

किचन में भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, बढ़ सकती है नेगेटिविटी

Chest lungs infection: फेफड़ों के संक्रमण से बचने के घरेलू उपाय

Fat loss: शरीर से एक्स्ट्रा फैट बर्न करने के लिए अपनाएं ये देसी ड्रिंक्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

सभी देखें

नवीनतम

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

Essay on Nanak Dev: सिख धमे के संस्थापक गुरु नानक देव पर रोचक निबंध हिन्दी में

एक दिन में कितने बादाम खाना चाहिए?

मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और रोज़गार के संकल्प का अभ्युदय

Dev Uthani Ekadashi Bhog: देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह पर चढ़ाएं ये खास भोग, मिलेगा भगवान शालीग्राम का आशीर्वाद

अगला लेख