FIFA WC 2018 : रूसी कोच ने कहा, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है

Webdunia
बुधवार, 20 जून 2018 (14:52 IST)
सेंट पीटर्सबर्ग। फुटबॉल विश्व कप के नॉकआउट चरण में लगभग जगह पक्की कर चुके रूस के कोच स्टेनिसलाव चेरचेसोव को उम्मीद है कि टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है। रूस की टीम मंगलवार को मिस्र को 3 -1 से हराकर विश्व कप के नॉकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गई है।
 
मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद इस मैच में मैदान पर वापसी की और पेनल्टी पर गोल भी दागा लेकिन 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र को लगातार 2 हार के बाद अब वापसी का टिकट कटाना पड़ सकता है। अहमद फातही ने आत्मघाती गोल दागकर 47वें मिनट में रूस को बढ़त दिला दी। यह इस टूर्नामेंट का 5वां आत्मघाती गोल रहा। इसके बाद डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने लगातार गोल दागकर रूस को 3-0 की बढ़त दिला दी। इससे पहले रूस ने शुरुआती मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हराया था।
 
उरुग्वे की टीम अगर गुरुवार को सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा और ऐसे में मिस्र बाहर हो जाएगा जिसे पहले मैच में उरुग्वे ने 1-0 से हराया था। रूस के 1986 के बाद पहली बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचने पर चेरचेसोव कि मुझे उम्मीद है कि अभी और अच्छा प्रदर्शन होगा। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
विश्व कप से पहले रूस की टीम लगातार 7 मैचों में जीत नहीं दर्ज कर सकी थी लेकिन इस टूर्नामेंट में उसने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है जिस पर कोच ने कहा कि मैत्री मैचों के नतीजे को लोग बेवजह ही तव्वजो दे रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि हर किसी को हमारा पहले का प्रदर्शन याद है। हमने अपनी तैयारी ठीक से की थी और सही खिलाड़ियों को चयन किया। हम अपने समर्थकों को जश्न मनाने को मौका देकर खुश हैं। मिस्र के लिए सलाह पूरी तरह रंग में नहीं दिखे हालांकि उन्होंने 73वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। पिछले महीने चैंपियंस लीग फाइनल में कंधे की चोट से जूझने वाले सलाह का यह पहला मैच था और मिस्र का 28 साल में विश्व कप में पहला गोल भी था।
 
मिस्र के कोच हेक्टर कूपर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी टीम में सलाह के महत्व पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। हमें पता है कि वे शानदार खिलाड़ी हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

अबकी बार 300 पार, बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद की निगाहें एक और रिकॉर्ड पर

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

अगला लेख