FIFA WC 2018 : पिछले विश्व कप की शर्मनाक हार नहीं भूले हैं ब्राजीली

Webdunia
मंगलवार, 5 जून 2018 (15:20 IST)
रियो दि जिनेरियो। विश्व कप शुरू होने में अब दस दिन से भी कम समय बचा है और कोच टिटे तथा उनके खिलाड़ी चार साल बाद भी पिछली बार सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार को भूले नहीं हैं। ब्राजील फुटबॉल टीम के प्रशंसक भी उन्हें 7-1 से मिली उस हार को भूलने नहीं दे रहे हैं।


ब्राजील की टीम यहां अभ्यास सत्र के बाद लौट रही थी तो स्टेडियम में मौजूद समर्थकों ने 7-1 चिल्लाना शुरू कर दिया। जर्मनी के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में मिली वह हार ब्राजील के खिलाड़ियों के जेहन में ताजा होगी, खासकर उन छह खिलाड़ियों के जो उस समय टीम का हिस्सा थे।

कोच टिटे ने सितंबर 2016 में टीम में काफी बदलाव किए हैं और पांच बार की विश्व कप विजेता टीम एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार है। मैदान पर ये नारे सुनने के बाद चार बार के विश्व कप विजेता मारियो जागालो ने कहा कि इस अपमान से ब्राजील की टीम मजबूत होकर उभरेगी।

उन्होंने कहा, यह 7-1 हमेशा गूंजता रहेगा, लेकिन टिटे और नेमार ने उम्मीदें लगाई हैं। चार साल पहले हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी, लेकिन अब हालात दीगर हैं। आधुनिक और अनुशासित रणनीतिकार टिटे ने ब्राजील में फिर जीत का आत्मविश्वास भरा है और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली वह पहली टीम बनी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख