FIFA WC 2018 : स्वीडन के खिलाफ 'करो या मरो' के मैच में उतरेगी जर्मनी

Webdunia
शुक्रवार, 22 जून 2018 (18:07 IST)
सोच्चि। गत चैंपियन जर्मनी रूस में भी विश्व कप खिताब की बड़ी दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन ओपनिंग मैच में हार से ही उसकी खिताब बचाओ अभियान की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और ग्रुप 'एफ' में शनिवार को स्वीडन के खिलाफ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे 'करो या मरो' के मैच में उतरना होगा।
 
 
ब्राजील में 4 वर्ष पहले चैंपियन बनी जर्मन टीम रूस में खराब लय के साथ पहुंची है, जहां उसने 6 में से केवल 1 मैच ही जीता था। उसका यह निराशाजनक प्रदर्शन विश्व कप में भी जारी रहा और वह मैक्सिको के खिलाफ अपना पहला मैच 0-1 से हार गई। जोआकिम लू की टीम के लिए अब विश्व कप में बने रहने के लिए हर हाल में फिश्त स्टेडियम में शनिवार को जीत दर्ज करनी होगी।
 
विपक्षी टीम स्वीडन अभी ग्रुप 'एफ' में अच्छी स्थिति में है और पहला मैच कोरिया से 1-0 से जीतने के बाद वह तालिका में शीर्ष पर है जबकि मैक्सिको भी 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है, वहीं गत चैंपियन जर्मनी तीसरे स्थान पर है और स्वीडन से यदि वह हारती है तो उसका बोरिय-बिस्तरा रूस से बंध जाएगा। हालांकि जर्मनी के लिए पहले भी ऐसी स्थिति पैदा हुई है लेकिन फिलहाल उसकी फॉर्म देखकर नहीं लगता कि वह उतनी मजबूत स्थिति में है।
 
पिछले मैच में आर्सेनल स्टार मेसुत ओजिल के प्रदर्शन की काफी निंदा हुई थी। जोशुआ किमिच का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था जबकि जुलियन ड्रैक्सलर और जुलियन ब्रैंड ने भी आखिरी समय में अच्छा खेल दिखाया। जर्मन टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है लेकिन स्वीडन के खिलाफ मैच के परिणाम से साफ होगा कि 58 वर्षीय लू अपनी भूमिका में बने रहेंगे या नहीं? दूसरी ओर अंडरडॉग स्वीडन के पास पस्त जर्मनी को हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है। स्वीडन पिछले 2 विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर सका था।
 
दक्षिण कोरिया के खिलाफ आंद्रियस ग्रैंसक्वीस्ट ने स्पॉट किक पर टीम के लिए विजयी गोल दागा था। हालांकि स्वीडन को 4 बार की चैंपियन जर्मनी के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि यदि मैक्सिको इससे पहले दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत जाता है तो स्वीडन को जीत के बावजूद बाहर होना पड़ सकता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं IPL में बैन, MI की रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

अगला लेख