FIFA 2018 : सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंग्लिश मीडिया ने बांधे इंग्लैंड टीम की तारीफों के पुल

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2018 (14:51 IST)
लंदन। इंग्लिश मीडिया ने फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंग्लैंड की टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि देश की बुधवार की शाम को होने वाली सारी योजनायएं रद्द हो गई हैं क्योंकि सभी अंतिम चार में क्रोएशिया से होने वाली टीम की भिड़ंत देखने को बेताब हैं। 
 
 
इंग्लैंड ने समारा में स्वीडन को 2-0 से शिकस्त दी, इसके बाद स्थानीय अखबार ‘सन’ ने कहा, ‘‘बुधवार की योजना रद्द। ‘थ्री लायंस’ के 28 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने पर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।’’  द मेल ने आनलाइन ने लिखा कि सपना जारी है। इंग्लैंड में सभी अति उल्लास में हैं।
 
इसमें इंग्लैंड टीम के उभरते हुए स्टार गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड की तारीफों के पुल बांधे गए जिन्होंने शानदार बचाव किए। वहीं संडे मिरर ने लिखा, ‘‘इंग्लैंड विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है - क्या यह फुटबाल की घरेलू वापसी है?’’ 
 
आब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘‘ जैसे ही मैच की सीटी बजी, खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। उन्हें इस अहसास को महसूस करने में कुछ सेकेंड लगे इसके बाद ही वे गोल के पीछे मन रहे जश्न से जुड़े।’’
 
हालांकि इस खुशी के बावजूद भी अखबार ने इंग्लैंड की जीत में गलती निकालते हुए ताकीद कर डाली कि अगर इंग्लैंड को टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बारे में गंभीर होना है तो उसे और कुशलता से खेलना होगा। वहीं संडे टेलीग्राफ ने साउथगेट की तुलना इंग्लैंड के 28 साल पहले के कोच बाबी राबसन से कर डाली। उसने लिखा, ‘‘ साउथगेट और दिवंगत सर राबी में काफी समानताएं हैं। राबसन की तरह साउथगेट ने भी बैक लाइन में तीन खिलाड़ियों को खिलाया।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

अगला लेख