88 साल में पहली बार मैक्सिको ने विश्व कप में गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हराया

Webdunia
रविवार, 17 जून 2018 (22:50 IST)
मॉस्को। वर्ल्ड कप फुटबॉल के 21वें संस्करण में आज गत विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी को हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप में ग्रुप 'एफ' के पहले मुकाबले में मैक्सिको ने उलटफेर करते हुए जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। विश्व कप फुटबॉल के 88 साल के इतिहास में मैक्सिको की जर्मनी पर यह पहली जीत है। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल खेल के 35वें मिनट में हिरविंग लोजानो ने दागा।


 
 
विश्व कप फुटबॉल में यह तीसरा मौका है जबकि गत विजेता टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2010 में इटली और 2014 में स्पेन की टीम पहला मुकाबला हारी थी। पिछले सात विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि जर्मनी की शक्तिशाली टीम को अपने पहले मैच में हार का कड़वा घूट पीना पड़ा है।

हाफ टाइम के काफी देर बाद जर्मनी की अग्रिम पंक्ति ने तूफानी हमले जरूर किए लेकिन कमजोर फिनिशिंग की वहज से उसे बराबरी का गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। मैच के अंतिम क्षणों में जर्मनी ने गोल करने की काफी कोशिश की परन्तु उसे कामयाबी नहीं मिली। मैक्सिको ने इस विश्व कप के अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी की 1-0 से हराकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है।
 


क्वालिफाइंग में कमाल का प्रदर्शन कर एक बार फिर खिताब की बड़ी दावेदार के रूप में उतरी चार बार की चैंपियन जर्मन टीम विश्व कप के ओपनिंग मैच ही में उतनी मजबूत दिखाई नहीं दी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी जबकि मैक्सिको के खिलाड़ियों ने कहीं बेहतर खेल दिखाया।
          
इस गोल की शायद मैक्सिको के प्रशंसकों को भी उम्मीद नहीं थी जो स्टेडियम में खुशी में चिल्ला और बुरी तरह से रो रहे थे। जर्मन टीम को क्रूस की फ्री किक पर फिर बराबरी का मौका मिला, जो बेकार रहा। एक घंटे के खेल के बाद मार्को  रियूस के मैदान पर आने के बाद जर्मन टीम ने दोबारा हमले तेज किए और वह मैच को नियंत्रित करती दिख रही थी। लेकिन लगातार मैक्सिको टीम पर दबाव के बावजूद ओचाओ ने जर्मन टीम के सभी प्रयास बेकार किए और आखिर तक मैक्सिको ने अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा।
 
इस मैच में मैक्सिको की कप्तानी कर रहे रफाएल मार्केज विश्व कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 15 मैचों में मैक्सिको की कप्तानी की है। रफाएल से आगे 1986 में अर्जेन्टीना को विश्व चैम्पियन बनाने वाले के डिएगो मेराडोना है जिन्होंने 16 मैचों में अपने देश की कप्तानी की है। सनद रहे कि रफाएल मार्केज का यह पांचवां विश्व कप है और पांच विश्व कप में भाग लेने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं।

* ग्रुप ई में 17 जून को हुए पहले मैच में सर्बिया ने कोस्टारिका को 1-0 से शिकस्त दी
18 जून को होने वाले मैच 
* ग्रुप 'एफ' में स्वीडन विरुद्ध दक्षिण कोरिया शाम 5.30 बजे से
* ग्रुप 'जी' में बेल्जियम विरुदध पनामा रात 8.30 बजे से 
* ग्रुप 'जी' में इंग्लैंड विरुद्ध ट्‍यूनिया रात रात 11.30 बजे से 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

RCB अब कैसे भी करके जीत की लय रखना चाहती है बरकरार सामने है गुजरात

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

अगला लेख