2022 फीफा विश्व कप के लिए कतर में पहला स्टेडियम तैयार

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2019 (18:12 IST)
दोहा। मध्य-पूर्व के देश कतर में आयोजित होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अल वकराह में पहला स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है।
 
स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है तथा इसे पर्शिया की खाड़ी में प्रचलित मछली पकड़ने वाली नाव की तरह बनाया गया है। स्टेडियम की कुल लंबाई 93 मीटर है और इसमें कूलिंग प्रणाली भी है जिसका पूरे साल इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर कर रहा है। कतर ने 2 दिसंबर 2010 को हुए मतदान में ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए 2022 विश्व कप की मेजबानी हासिल की थी। टूर्नामेंट 21 नवंबर से शुरू होगा और 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा। विश्व की श्रेष्ठ 32 टीमें इस आयोजन में हिस्सा लेंगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?