G-20 summit में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे Live Updates

Webdunia
शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (19:01 IST)
G-20 summit updates : G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन समेत कई दिग्गज आज भारत आ रहे हैं। सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा। समिट से जुड़ी हर जानकारी...


06:54 PM, 8th Sep

अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे : जी20 समि‍ट के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। ‍दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा एयरफोर्स वन। केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाइडेन आज द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। एयरपोर्ट से बाइडेन अपनी विशेष बीस्ट कार में सवार होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे। 

06:45 PM, 8th Sep

-जी20 समिट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज दिल्ली पहुंचे। 
-सतत विकास लक्ष्य : भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसकी जी20 अध्यक्षता के दौरान बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) सुधारों पर गहन चर्चा हुई और जलवायु कार्रवाई एवं सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में ऐसे बैंक महत्वपूर्ण हैं। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने शिखर सम्मेलन से पूर्व कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया जलवायु कार्रवाई और जलवायु वित्तपोषण के संदर्भ में हरित विकास का नेतृत्व करे और सतत विकास लक्ष्य एवं जलवायु कार्रवाई दोनों के लिए वित्तपोषण की आवश्यकता होती है। खासकर वैश्विक दक्षिण में विकासशील और उभरते बाजारों के लिए, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम 21वीं सदी के बहुपक्षीय संस्थानों पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

04:06 PM, 8th Sep
भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा- हम प्रत्येक देश के साथ काम करने और सबकों अपने साथ लाने में सफल रहे हैं। जी20 से जुड़ी 220 से अधिक बैठकें देश भर के 60 नगरों में आयोजित की गईं, जिससे भारत की विविधता और संघीय ढांचा की झलक प्रदर्शित होती है। 
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जी20 घोषणापत्र पर आम सहमति की उम्मीद। उन्होंने कहा‍ कि नई दिल्ली घोषणापत्र लगभग तैयार, शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं को इसकी सिफारिश की जाएगी।
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा, बहुपक्षीय विकास बैंकों और आईएमएफ जैसे संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए गहन चर्चा।

02:50 PM, 8th Sep
प्रधानमंत्री मोदी ने बदली डीपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘एक्स’ पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी। तस्वीर में एक चमकदार रोशनी वाला भरत मंडपम दिखाई दे रहा है, जिसमें नटराज की मूर्ति स्थापित है। मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और तिरंगे की जगह ‘नमस्ते’ करते हुए अपनी तस्वीर लगाई है।
 

12:37 PM, 8th Sep
इटली की प्रधानमंत्री जिर्योजिया मेलोनी भारत पहुंची। राष्ट्रपति के जी20 रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी ममता बनर्जी। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। शेख हसीना की बेटी भी आ सकती हैं भारत।

11:31 AM, 8th Sep
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से रविवार के बीच जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

08:34 AM, 8th Sep
अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति अल्बर्टों फर्नांडिज दिल्ली पहुंचे, G-20 समिट में होंगे शामिल। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

08:20 AM, 8th Sep
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव माथियास कॉर्मन समेत कई दिग्गज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

07:25 AM, 8th Sep

07:24 AM, 8th Sep
बाइडन भारत रवाना

07:22 AM, 8th Sep
दिल्ली में सुरक्षा सख्त, राष्‍ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख