आपने भी अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री गणेश के घर में रहने तक कुछ विशेष नियमों का पालन आवश्यक है। * हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव न आने दें। * संभोग न करें। ब्रह्मचर्य का पालन करें। * क्रोध न करें, संयम से काम लें। * झूठ नहीं बोलें। * मांस-मदिरा का सेवन न करें। * घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें। * कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं। * परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं। * जुआ न खेलें। * निंदा, चुगली करने से बचें। * चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी आदत से दूर रहें। ALSO READ: श्री गणेश के 4 अचूक और विलक्षण मंत्र, करेंगे हर संकट का अंत ALSO READ: श्री गणेशोत्सव : मनोकामना सिद्धि के 8 पौराणिक उपाय देखें वीडियो