Happy New Year 2022 : कोरोना के बीच New Year कैसे सेलिब्रेट करें, ये रहे 5 धांसू आइडिया

Webdunia
सोचा नहीं था इस साल भी न्यू ईयर घर में ही रहकर सेलिब्रेट करना होगा। कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए इससे बचाव के लिए who ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी लोग से अपनी छुट्टियों की योजनाओं को रद्द करने की अपील की है। WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ने कहा, ''कि कार्यक्रम रद्द करना जिंदगी को खतरे में डालने से बेहतर हैं। अब कठिन फैसले लेने होंगे।'' मतलब इस साल भी घर में ही रहकर न्यू ईयर मनाना होगा। तो आइए जानते हैं इस साल कैसे करें नए साल 2022 (New Year 2022) का स्‍वागत।

1. बालकनी पार्टी - जी हां, यह ट्रेंड काफी चल रहा है। लोग बालकनी को बहुत अच्छे से डेकोरेट करने लगे हैं। अपना एक कोजी कॉर्नर बना लिया है। तो कई बार पार्टी भी की जाती है। लाइटिंग, आर्टिफिशियल घास और पौधे लगाकर बालकनी में खूबसूरत बनाने के प्रयास होते हैं। तो इस बार आप भी अपने परिवार के साथ बालकनी में कुछ इस तरह ही पार्टी करें, नए साल का स्वागत करें और परिवार के साथ घर में ही अलग अंदाज में नया साल मनाएं।

2. वर्चुअल वॉच पार्टी - नए साल का स्वागत दोस्‍तों के साथ करने में अधिक मजा आता है। लेकिन इस बार दोस्तों के साथ नहीं रहेंगे पर एक साथ बैठकर फिल्म या वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। आप आराम से अपने बिस्तर में बैठकर नए साल का आनंद ले सकते हैं।

3. बॉनफायर - जी हां, परिवार के साथ बालकनी में बैठकर बॉनफायर का मजा लें। इसके साथ आप गरमा-गरम सूप, कॉफी के साथ पार्टी सॉन्‍ग या 80 और 90 के दशक के गाने भी लगा सकते हैं। साथ ही आप गेम्स, तंबोला या कोई प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। बस फर्क इतना रहेगा इस बार आप अपने घर पर परिवार के साथ रहकर नए साल का स्वागत करेंगे।

4.दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाएं - नए साल का स्वागत तो सब लोग करते हैं। इन दिनों ठंड का प्रकोप भी बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को कंबल, स्वेटर या जरूरतमंद सामग्री जरूर बांटे। ताकि उनके चेहरे की मुस्कान आपको डबल खुशी देंगी। तो कुछ इस तरह नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

5.वर्चुअल सेलिब्रेशन - कोविड की वजह से सभी लोग दूर-दूर हो गए है। लेकिन अपनों के साथ किस तरह मजे किए जा सकते हैं, वक्त बिताया जा सकता है, किस तरह त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस तरह नए साल 2022 का स्‍वागत भी इसी अंदाज में करना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

अगला लेख