गुजरात चुनाव, भाजपा की पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवार

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (16:59 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 13 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की जिसमें गुजराती फिल्म के सुपरस्टार हीतू कनोडिया उर्फ हितेश कनोडिया भी शामिल हैं, जिन्हें ईडर (सुरक्षित) सीट से उतारा गया है।
 
इस प्रकार से पार्टी अब तक 148 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी तीन सूचियों में क्रमश: 70, 36 एवं 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। गत 21 तारीख को चौथी सूची में मात्र एक उम्मीदवार (नवसारी से पीयूष भाई देसाई) का नाम घोषित किया गया था। इन 13 सीटों पर दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा। इन 13 उम्मीदवारों में से पांच नए चेहरे हैं। 
 
उत्तर गुजरात की ऊंझा सीट से कड़वा पटेल नारायण लल्लू पटेल को ही उम्मीदवार बनाए रखा गया है जबकि सूरत के कलेक्टर एमएस पटेल को इस सीट से उतारे जाने की चर्चा थी। विजापुर के कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया और रमणभाई पटेल को चुना गया। 
 
गुजराती फिल्मों के अभिनेता एवं पूर्व भाजपा विधायक नरेश कनोडिया के पुत्र हीतू कनोडिया को ईडर से टिकट दिया गया है। ईडर से पहले विधानसभा अध्यक्ष रमणलाल वोरा विधायक रह चुके हैं। हीतू ने वर्ष 2012 में भी कडी (सु.) सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि तब वह जीत नहीं पाए थे। वोरा को इस बार दसाड़ा से उतारा गया है। ये तीनों सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। हीतू ने साबरमती नदी तट पर भाजपा द्वारा बनाई गई फिल्म में भी काम किया है।
 
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शंकरसिंह वाघेला के विश्वासपात्र अमित भाई चौधरी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। अहमदाबाद की ठक्कर बापानगर सीट से गोर्धन झडफिया के उतरने की चर्चा थी, लेकिन वल्लभ भाई काकड़िया यहां टिकट दिया गया है। भाजपा के मुख्य सचेतक पंकज देसाई को नाडियाड से दोबारा उतारा गया है। 
 
कालोल से पंचमहाल के सांसद प्रभातसिंह चौहाण की पुत्रवधू को टिकट दिया गया है। प्रभातसिंह के पुत्र प्रवीणसिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में लौटे हैं।
 
चौथी सूची
1. धानेरा : मावजी भाई देसाई
2. वडगाम (सु.) : विजयभाई हरखाभाई चक्रवर्ती
3. पाटण : रणछोड़ भाई रबारी
4. ऊंझा : नारायणभाई एल. पटेल
5. कडी (सु.) : करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी
6. विजापुर : रमणभाई पटेल
7. ईडर (सु.) : हितेश भाई कनोडिया
8. दहेगाम : बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहाण
9. माणसा : अमित भाई चौधरी
10. ठक्कर बापा नगर : वल्लभ भाई काकडिया
11. धंधुका : कालूभाई डाभी
12. नाडियाड : पंकज भाई देसाई
13. कालोल : श्रीमती सुमन बेन प्रवीण भाई चौहाण

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख