राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास दस बातें

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (16:40 IST)
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी ही महत्वपूर्ण बातें कहीं। वे प्रेस के लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं। उनकी बातचीत की महत्वपूर्ण बातें इस तरह से हैं-
 
1. मोदीजी अगर सी-प्लेन में उड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है। सवाल यह है कि पिछले 22 साल में गुजरात की जनता के लिए क्या किया गया?
 
2. मोदीजी घबराए हुए हैं। कांग्रेस प्रमुख के तौर पर वे राजनीतिक विमर्श के तरीकों में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विमर्श की भाषा संयत हो।
 
3. क्या अहमदाबाद, सूरत के बिजनेस की मदद नहीं की जा सकती है? छोटे और मध्यम व्यवसायों को हम मदद करेंगे उन्हें बैंक से ऋण देंगे। भाजपा ने 22 साल में गुजरात के लिए क्या किया।
 
4. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बोला वह भी स्वीकार्य नहीं है, मनमोहन सिंह भी भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं और उन्होंने देश के लिए काम किया है। 
5. भाजपा इस बार घबराई हुई है। चुनाव मुद्दों पर जीता जाता है और जो अपने मुद्दों को बनाए रखता है, वह चुनाव जीतता है। भाजपा को देखें तो वो मुद्दों को बना ही नहीं पाई सिर्फ ध्यान भटकाने में लगी रही।
 
6. मोदीजी ने 15 लाख का वादा किया, हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया। हमने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। हम हवा में नहीं बोले, हमने जो कहा वो किया है, हमारा रिकॉर्ड है। 
 
7. मं‍दिर जाने के सवाल पर बोले राहुल-‘मंदिर में जाना मना है क्या?’ उन्होंने कहा कि वे केदारनाथ धाम भी गए हैं।
 
8. जो भी निर्णय लेंगे वे गुजरात की जनता से पूछकर लेंगे। आपसे बिना पूछे मनमाने ढंग से कोई भी फैसला नहीं किया जाएगा। 
 
9. पाटीदार, पिछड़ा, आदिवासी, दलित, किसान समाज सबके सब आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है, एक साथ मुद्दों पर बोल रही है। भाजपा को देखें तो वह मुद्दों को बना ही नहीं पाई सिर्फ ध्यान भटकाने में लगी रही। 
 
10. राहुल गांधी ने कहा- हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। गुजरात की ताकत छोटे उद्योग हैं, हम उन्हें विकसित करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख