बापू ने बर्बाद किया बेटे का राजनीतिक करियर

हरीश चौकसी
बापू यानी शंकरसिंह वाघेला ने भाजपा और कांग्रेस की सेहत तो नहीं बिगाड़ी, लेकिन अपने ही बेटे की राजनीतिक सेहत पर जरूर असर डाला है। दरअसल, बापू के साथ कांग्रेस छोड़कर आए 7 विधायक भाजपा से जुड़ गए और भगवा पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया, लेकिन वाघेला पुत्र महेन्द्रसिंह खाली हाथ रह गए। 
 
वाघेला ने जनविकल्प नाम से पार्टी बनाकर अपने 70 उम्मीदवारों की तो घोषणा कर दी, लेकिन वे अपने ही बेटे को नहीं समझा पाए। महेन्द्रसिंह भी अपने बापू की रणनीति से सहमत नहीं थे। अब जनविकल्प के टिकट पर कोई भी नेता चुनाव लड़ने को राजी नहीं है। यहां तक कि वाघेला पुत्र ने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। 
 
बापू ने अपना अलग धड़ा बनाकर 1995 में गुजरात की सत्ता हासिल की थी। उसी तरह से वे कुछ इस चुनाव में भी करना चाहते थे, लेकिन उनकी रणनीति पर पानी फिर गया है। क्योंकि उनकी पार्टी से कोई चुनाव लड़ने को ही तैयार नहीं है। भाजपा की तरफ से उनको मिलने वाला फंड भी अमित शाह ने रोक दिया। अब उनके पास अफसोस के सिवा कुछ नहीं है।
 
शंकरसिंह की राजनीति का अंधेरा पक्ष यह है उनकी उम्र तो घर बैठने की हो गई है, लेकिन बेटे का राजनीतिक करियर उड़ान भरने से पहले ही खत्म हो जाएगा। लोगों का तो मानना है कि बापू की गलती की सजा अब उनके पुत्र महेन्द्रसिंह को भुगतनी पड़ेगी। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब तो बाप-बेटे दोनों की ही राजनीति समाप्त हो गई है। इसके चलते पिता-पुत्र के संबंधों में भी खटास आ गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

अगला लेख