गुजरात में भूपेन्द्र पटेल ही होंगे भाजपा का सीएम चेहरा : अमित शाह

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (19:08 IST)
अहमदाबाद। गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के एक साल पूरे होने पर के अवसर पर मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्‍यंमत्री भूपेन्द्र पटेल ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सीएम चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि सितंबर अंत में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। 
 
महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने वर्चुअल कार्यक्रम में केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में सपनों का व्यापार करने वाले कभी सफल नहीं होंगे।
 
उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब भूपेंद्र पटेल को मुख्‍यंमत्री घोषित किया गया तो मीडिया ने उनके खिलाफ सवाल उठाए थे, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि बिना बोले भी काम किया जा सकता है। गुजरात में कानून-व्यवस्था बहुत मजबूत हुई है और गुजरात सरकार ने सबसे बड़े ड्रग कारोबार को पकड़ लिया है। इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
 
अमित शाह के संबोधन के अंतिम चरण में उन्होंने चुनावी संकेत देते हुए कहा कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा गुजरात में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
 
केजरीवाल पर निशाना : गुजरात में जब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है, ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं। सपनों का व्यापार करने वाले कभी सफल नहीं होते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख