गुजरात भाजपा का बड़ा फैसला, 7 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Webdunia
रविवार, 20 नवंबर 2022 (13:47 IST)
गांधीनगर। गुजरात चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कई राज्यों के मुख्‍यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों की फौज उतार दी है। इस बीच गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने रविवार को 7 बागी नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। यह बागी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
 
भाजपा ने गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं देने के बाद एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों सहित इन बागी नेताओं ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इन बागी नेताओं ने पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इनमें जूनागढ़ जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी, नंदोद से हर्षद वसावा और वाघोडिया से 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
 
पहले चरण के चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी के आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने एक सप्ताह पहले नर्मदा जिले के नंदोद से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और इसे वापस नहीं लिया। भाजपा के पूर्व विधायक अरविन्द लाडानी ने भी जूनागढ़ जिले से अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली।
 
दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा के एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायकों ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। वाघोडिया से 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस सीट से बीजेपी ने अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
 
दिनेश पटेल, धवलसिंह झाला, जयप्रकाश पुरुषोत्तम पटेल, मावजी देसा को भी सीआर पाटिल ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 3 दिन के दौरे पर गुजरात आए हुए हैं। वे सोमनाथ में दर्शन और पूजन के बाद आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इन चारों सीटों पर 2017 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
 
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख