राजनीति का सुपर संडे, सोमनाथ दर्शन के बाद 5 घंटे में 4 रैलियां करेंगे पीएम मोदी

Webdunia
रविवार, 20 नवंबर 2022 (09:06 IST)
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपना प्रचार तेज कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रैलियों और रोडशो की वजह से आज राज्य में सियासी पारा गर्म रहेगा। इसने राजनीति का सुपर सनडे बना दिया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में 5 घंटे में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी राज्य में 2 रैलियां करेंगे। इधर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हलोल में शाम 4 बजे रोड शो करेंगे।
 
प्रधानमंत्री सुबह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी राजकोट के धोराजी में एक और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का इसके बाद अमरेली और बोटाद में भी 2 रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
 
मोदी ने शनिवार को दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए।
 
गृह मंत्री अमित शाह भी आज राज्य में तापी और नर्मदा जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज से 3 दिन राज्य में आप के लिए प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। वे हलोल, अमरेली, सूरत जिलों में रैलियां और रोड शो करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख